MG Hector Price Drop : वाह जी वाह! सस्ती हो गई MG Motors की ये महंगी कार, कंपनी घटा दी कीमतें

By
On:

MG Hector Price Drop : वाह जी वाह! सस्ती हो गई MG Motors की ये महंगी कार, कंपनी घटा दी कीमतें
MG Hector Price Drop : एमजी मोटर ने हेक्टर और हेक्टर प्लस एसयूवी की प्राइस में कटौती की है। साथ ही कंपनी ने दोनों गाडि़यों की डीज़ल वेरिएंट की कीमत भी कम की है। आइए जानते हैं हेक्टर और हेक्टर प्लस एसयूवी की नई कीमत के बारे में…

एमजी हेक्टर और एमजी हेक्टर प्लस कई देशों में अलग अलग नाम से बिक रही है और इंडोनेशिया में ये वुलिंग अमाज के नाम से जानी जाती है। साउथ एशियन देशों में इन दोनों एसयूवी को अब एक बड़ा अपडेट मिल गया है और हाल ही में इसे गायकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो में शोकेस भी किया गया है।

MG Hector के फीचर

इस 5 सीटर एसयूवी कार में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ नया 14 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।

इंजन के तीन ऑप्शन (MG Hector Price Drop)

हेक्टर प्लस के इंजन 5-सीट वाली हेक्टर एसयूवी से लिए गए हैं। इनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। दोनों पेट्रोल इंजन 143 PS की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करते हैं। डीजल इंजन 170 PS की पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा बिना हाइब्रिड वाले पेट्रोल इंजन के साथ ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन है।

सेफ्टी फीचर

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एडीएएस टेक्नोलॉजी भी दी गई है जिसके तहत लैन कीप असिस्ट, फॉवर्ड कोलिशन वार्निंग, लैन डिपार्चर असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं।

सभी वेरियंट की कीमत

हेक्टर प्लस के पेट्रोल मॉडल की कीमत 14.73 लाख से 21.51 लाख रुपये के बीच है। वहीं, डीजल मॉडल के दाम 14.44 लाख से 18.54 लाख रुपये के बीच है। वही कंपनी ने कहा है कि ये स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइस है।

MG Hector –

No.Variant New price (ex-showroom)
1.Style 1.5P MTRs 14.73 lakh
2.Shine 1.5P MTRs 15.99 lakh
3.Shine 1.5P CVTRs 17.19 lakh
4.Smart 1.5P MTRs 16.80 lakh
5.Smart 1.5P CVTRs 17.99 lakh
6.Smart Pro 1.5P MTRs 17.99 lakh
7.Sharp Pro 1.5P MT Rs19.45 lakh
8.Sharp Pro 1.5P CVTRs 20.78 lakh
9.Sharp Pro 1.5P CVTRs 20.78 lakh
10.Savvy Pro 1.5P CVTRs 21.73 lakh
11.Shine 2.0D MTRs 17.99 lakh
12.Smart 2.0D MTRs 19 lakh
13.Smart Pro 2.0D MTRs 20 lakh
14.Sharp Pro 2.0D MTRs 21.51 lakh

MG Hector Price Drop : वाह जी वाह! सस्ती हो गई MG Motors की ये महंगी कार, कंपनी घटा दी कीमतेंMG Hector Plus-

No.Variant New price(ex-showroom)
1.Smart 1.5P MT 7SRs 17.50 lakh
2.Sharp Pro 1.5P MT 6SRs 20.15 lakh
3.Sharp Pro 1.5P MT 7SRs 20.15 lakh
4.Sharp Pro 1.5P CVT 6SRs 21.48 lakh
5.Sharp Pro 1.5P MT 7SRs 21.48 lakh
6.Savvy Pro 1.5P CVT 7SRs 22.43 lakh
7.Smart 2.0D MT 7SRs 19.76 lakh
8.Smart Pro 2.0D MT 6SRs 20.80 lakh
9.Sharp Pro 2.0D MT 6SRs 22.21 lakh
10.Sharp Pro 2.0D MT 7SRs 22.21 lakh
For Feedback - feedback@example.com

Related News