Mera Ram Bhajan : आज शनिवार की सुबह सुनें “मेरे राम”, मन में शांति भर देगा अखंड राम नाम कीर्तन

Mera Ram Bhajan : आज शनिवार की सुबह सुनें "मेरे राम", मन में शांति भर देगा अखंड राम नाम कीर्तन

Mera Ram Bhajan: सुबह की राम-राम मित्रों। “बैतूल अपडेट”  द्वारा अपने पाठकों के लिए शुरु की गई सीरिज “गुड मॉर्निंग इंडिया” शुरु की गई है। हम इस सीरिज में आपके लिए प्रतिदिन सुबह भजनों और गीतों को लेकर आते है, जिससे सुनने के बाद आपका मन प्रसन्‍न रहें और आप भक्तिभाव से जुड़े रहें। आज शनिवार की सुुुबह हम आपके लिए लेकर आए एक दम मधुर, सुरिला और मनभावक संगीत से भरा श्री राम नाम का अखंड कीर्तन।

यूट्यूब चैनल T-Series Bhakti Sagar  पर मेरे राम (अखंड राम नाम कीर्तन) Mere Ram (Mera Ram Bhi Tu Mera Shyam Bhi Tu) अपलोड किया गया है। इस गीत में आपको भगवान विष्‍णु, श्रीराम, श्रीकृष्‍ण की कुछ कथाएं और उनके नाम स्‍मरण सुनाई देंगे। पूरा गीत सुनने के बाद आपके चंचल मन शांत हो जाएगा और सारे दिन भर ऊर्जावान बनकर शांत चित्‍त से काम कर पाएंगे।

तो चलिए बिना देरी किए सुनते हैं ”मेरे राम (अखंड राम नाम कीर्तन)”…. Mera Ram Bhajan

Also Read: Jaya kishori Bhajan: आज की शुरुआत करें जयाकिशाेेरी जी के मधुर भजन से, देखिएं और आनंद लीजिए “मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है” भजन का

Also Read: Mahakal ka Bhajan: आज की शुरुआत करें उज्‍जैैन के राजा के मधुर भजन से, देखिएं और आनंद लीजिए “इतना दिया भोले मेरी झोली छोटी पड़ गई ” भजन का

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News