Mera Ram Bhajan: सुबह की राम-राम मित्रों। “बैतूल अपडेट” द्वारा अपने पाठकों के लिए शुरु की गई सीरिज “गुड मॉर्निंग इंडिया” शुरु की गई है। हम इस सीरिज में आपके लिए प्रतिदिन सुबह भजनों और गीतों को लेकर आते है, जिससे सुनने के बाद आपका मन प्रसन्न रहें और आप भक्तिभाव से जुड़े रहें। आज शनिवार की सुुुबह हम आपके लिए लेकर आए एक दम मधुर, सुरिला और मनभावक संगीत से भरा श्री राम नाम का अखंड कीर्तन।
तो चलिए बिना देरी किए सुनते हैं ”मेरे राम (अखंड राम नाम कीर्तन)”…. Mera Ram Bhajan