Meghalaya Police Recruitment : पुलिस विभाग में नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए सुनहरा अवसर, मेघायल पुलिस में विभिन्न पदों पर निकली भर्तियां

By
On:

Meghalaya Police Recruitment  पुलिस विभाग में नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए सुनहरा अवसर है। दरअसल, मेघायल पुलिस में विभिन्न पदों पर 2,968 वैकेंसी निकली है। इसमें इच्छुक उम्मीदवार 31 मई 2024 तक https://crb2024.apply-gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Also Read: Unnao Viral Video : टोल प्लाजा कर्मियों और बारातियों के बीच मारपीट का वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ तेजी से वायरल

कुल कितने पदों पर निकली वैकेंसी {How many posts are vacant in total?}

अनआर्मड ब्रांच सब इंस्पेक्टर – 76 पद

अनआर्मड ब्रांच कांस्टेबल – 720 पद

फायरमैन (पुरुष) – 195 पद

ड्राइवर फायरमैन (पुरुष) – 53 पद

एमपीआरओ ऑपरेटर – 205 पद

सिग्नल/बीएन ऑपरेटर – 56 पद

अनआर्मड ब्रांच कांस्टेबल/बटालियन कांस्टेबल/एमपीआरओ जीडी/कांस्टेबल हैंडीमैन – 1494 पद

ड्राइवर कांस्टेबल – 143 पद

उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता {Educational qualification of the candidate}

  1. अनआर्मड ब्रांच कांस्टेबल, बटालियन कांस्टेबल, एमपीआरओ जीडी, कांस्टेबल हैंडीमैन और ड्राइवर कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 9वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  2. अनआर्मड ब्रांच सब-इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने वाले आवेदकों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  3. अन्य पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा का पासिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए।

उम्मीदवार की आयु सीमा {Age limit of the candidate}

अनआर्मड ब्रांच सब-इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने वाले आवेदकों की उम्र 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, अन्य पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 12 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आरक्षित सीटे {Reserved seats}

लगभग 40 प्रतिशत सीटें खासी और जैंतिया समुदाय के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं और लगभग 5 प्रतिशत सीटें गारो समुदाय के आवेदकों के लिए आरक्षित हैं। वहीं, अन्य 15 प्रतिशत सीटें अन्य जनजातियों के आवेदकों के लिए आरक्षित रखी गई है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment