Maths Tricky Questions : यदि 1+9+8=1 होता है तो 2+8+9=? क्‍या होगा, 99 प्रतिशत लोग नहीं दे पाए जवाब?

Maths Tricky Questions: If 1+9+8=1 then 2+8+9=? What if 99 percent people could not answer?

Maths Tricky Questions : यदि 1+9+8=1 होता है तो 2+8+9=? क्‍या होगा, 99 प्रतिशत लोग नहीं दे पाए जवाब?

Maths Tricky Questions: किसी भी तरह का सरकारी एग्जाम हो मैथ से जुड़े क्वेश्चन (math question) आते ही है। मैथ्स से जुड़े क्वेश्चन (math question) को सॉल्व करने के लिए इन परीक्षा में बहुत कम समय होता है। इसीलिए इनकी प्रैक्टिस करते रहना चाहिए, ताकि कम से कम समय में इसे सॉल्व किया जा सके। हम आपके लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले मैथ्स के ट्रिकी क्वेश्चंस (tricky maths questions) और रिजनिंग के इंटरेस्टिंग क्वेश्चन (reasoning interesting question) की लेकर आएंगे। इसमें हम आपको रोज परीक्षा में पूछे गए प्रश्न बताएंगे और उसके आंसर भी बताएंगे, ताकि आप इसे अच्छे से समझ सके, जो आपकी परीक्षा में काम आए।

प्रश्‍न – 1. 5 + 5 = 11 कैसे होगा गणित है या जादू, 99 प्रतिशत लोग नहीं जानते है?

आप लोगों को चैलेंज है कि इसे जोड़कर सही जवाब बताएं। देखने में ये आपको आसान लग रहा होगा, लेकिन वाकई में उतना भी आसान नहीं है। यहां आपको सिर्फ आखिरी में दिए गए नंबर्स को सही ठंग से जोड़ना है, ठीक उसी क्रम में जैसे ऊपर के नंबर्स को जोड़ा गया है। अब ये आपको देखना है कि इसे आप किस तरह से जोड़ेंगे कि आपका जवाब भी ऊपर दिए गए नंबर्स से मैच करता हो।

नीचे दी गई वीडियो में जाकर इसे सॉल्व कैसे करना है देख सकते हैं।

Also Read : Kisan Desi Jugaad Video: आवारा पशुओं से फसल बचाने किसान ने किया देसी जुगाड़, लोग बोले-यह सिर्फ भारत में संभव

  • सवाल – सिमा, जगदीश की बहु है विष्णु की भाभी। अर्जुन जगदीश का पुत्र है और विष्णु का अकेला भाई। सिमा और अर्जुन के बीच क्या सम्बन्ध है?

जवाब : पत्नी

  • सवाल – रमेश अपने आगे बैठी हुई महिला को बताता है, कि वह मेरी पत्नी के पति की मां की बेटी है। तो उस महिला का रमेश से क्या सम्बन्ध है ?

जवाब : बहन

Also Read : Simplest Mehndi Design : मेहंदी की ट्रेंडिंग और लेटेस्‍ट डिजाइन, इन्‍हें आप खुद ही लगा सकतीं हैं अपने हाथों में बहुत ही आसानी से

  • सवाल – N पुत्र है M का, L पुत्री है A की, E बुआ है D की और H पुत्र है E का, तो H क्या लगेगा N का ?

जवाब :भान्जा

  • सवाल –  मनीष अपने खुद के घर से उत्तर दिशा में 15 किमी. तक चलता है फिर दांए ओर मुड़कर 10 किमी. चलता है फिर दाएं ओर मुड़ 5 किमी. चलता है और अन्त में दाएं ओर मुड़कर 10 किमी. चलता है। अब  यह बताइये की वह प्रारंभिक स्थान से कितनी दूरी पर है।

जवाब : 10 किमी

Also Read : Shyam Bhajan: करोड़ों लोगों के दिल को छू गया श्री कृष्णा का ये भजन, करें सुबह की मधुर शुरूआत

  • सवाल – कृष्णा अपने घर से आफिस के लिये निकलता है 5 किमी. पूर्व दिशा में जाकर वह अपने दाए ओर मुड़ता है फिर 3 किमी. चलकर अपने बाएं मुड़ जाता है 3 किमी. चलता है फिर बाएं मुड़कर 3 किमी. चलता है तो अब यह बताइये वह प्रारंभिक स्थान से कितनी दूरी पर स्थित है।

जवाब : 8 किमी

  • सवाल – नरेश अपने घर से 8 किमी उत्तर जाता है, फिर 6 किमी. पूर्व दिशा में, फिर 16 किमी. दक्षिण में वह अब अपने घर से कितने किलोमीटर की दुरी पर है ?

जवाब : 10 किमी

Also Read : Jyotish Upay: जल्दी धनवान बनने के लिए करें गुड़ के ये कारगर उपाय, विवाह में भी मिलेगी मदद

  • सवाल – यदि मैं उत्तर की ओर अपना दायां हाथ फैलाकर खड़ा हूँ, तो यह बताओ कि मेरी पीठ किस दिशा में है ?

जवाब :  पूर्व

  • सवाल – लड़को की एक पंक्ति में यदि पुलकित जो बांए ओर से 12वां है और किशोर जो दाहिनी ओर से 16वां है अपने स्थान बदल लेते है, तो पुलकित बाएं और से 16वां हो जाता है, तो उस पंक्ति के लड़को की संख्या बताए।

जवाब : 31

Also Read : Last Road Of World: ये है दुनिया की अंतिम सड़क, जाती है दुनिया के आखिरी छोर पर, जानें कहां पर है यह

प्रश्‍न- 1 का जवाब (Maths Tricks Questions)

Source – Thinkmad

(डिस्‍क्‍लेमर :  Betul Update के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें। बैतूल अपडेट दिखाई गई वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स से सीधे आपके पास लेकर आए है। यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी। इसमें हमने किसी भी तरह की कांटछाट नहीं की है। इस वीडियो में दिखाया गया पूरा कंटेट यूजर द्वारा शेयर किया गया ओरिजनल कंटेट है। सोशल मीडिया पोस्ट बैतूल अपडेट के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं।)

जनरल नाॅलेज और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Related Articles