Maths Tricks Questions: क्‍या आप इसका जवाब जानते हो – किसी के पास 370 अंडे हैं, और आपने उनमें से 37 अंडे ले लिए तो आपके पास कितने अंडे होंगे?

Maths Tricks Questions: Do you know the answer to this - Somebody has 370 eggs, and if you take 37 of them, how many eggs will you have?

Maths Tricks Questions: क्‍या आप इसका जवाब जानते हो - किसी के पास 370 अंडे हैं, और आपने उनमें से 37 अंडे ले लिए तो आपके पास कितने अंडे होंगे?

Maths Tricks Questions: किसी भी तरह का सरकारी एग्जाम हो मैथ से जुड़े क्वेश्चन (math question) आते ही है। मैथ्स से जुड़े क्वेश्चन (math question) को सॉल्व करने के लिए इन परीक्षा में बहुत कम समय होता है। इसीलिए इनकी प्रैक्टिस करते रहना चाहिए, ताकि कम से कम समय में इसे सॉल्व किया जा सके। हम आपके लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले मैथ्स के ट्रिकी क्वेश्चंस (tricky maths questions) और रिजनिंग के इंटरेस्टिंग क्वेश्चन (reasoning interesting question) की लेकर आएंगे। इसमें हम आपको रोज परीक्षा में पूछे गए प्रश्न बताएंगे और उसके आंसर भी बताएंगे, ताकि आप इसे अच्छे से समझ सके, जो आपकी परीक्षा में काम आए।

प्रश्‍न – 1 : क्‍या आप इसका जवाब जानते हो – किसी के पास 370 अंडे हैं, और आपने उनमें से 37 अंडे ले लिए तो आपके पास कितने अंडे होंगे?

आप लोगों को चैलेंज है कि इसे जोड़कर सही जवाब बताएं। देखने में ये आपको आसान लग रहा होगा, लेकिन वाकई में उतना भी आसान नहीं है। यहां आपको सिर्फ आखिरी में दिए गए नंबर्स को सही ठंग से जोड़ना है, ठीक उसी क्रम में जैसे ऊपर के नंबर्स को जोड़ा गया है। अब ये आपको देखना है कि इसे आप किस तरह से जोड़ेंगे कि आपका जवाब भी ऊपर दिए गए नंबर्स से मैच करता हो।

नीचे दी गई वीडियो में जाकर इसे सॉल्व कैसे करना है देख सकते हैं।

Also Read : Funny Jokes In Hindi: सेठ जी (नौकर से)- ‘तुमने आज मुझे नदी में डूबने से बचाया है। यह लो दस रूपए का नोट….पढ़े मजेदार जोक्‍स

  • सवाल –  डायनासौर : ड्रैगन : …? … : …? …

जवाब : हिम : आइस

  • सवाल –  एक दिन रवि अपने घर से निकलकर साइकिल से 10 किमी दक्षिण की ओर चलता हैै, उसके बाद वह दायीं ओर मुड़कर 5 किमी की दूरी तय करता है फिर दायीं ओर मुड़ता है और 10 किमी की दूरी तय करता है और अंत में बायीं ओर मुड़कर 10 किमी की दूरी तय करता है। उसे वहाँ से घर पहुँचने के लिए न्यूनतम कितनी दूरी तय करनी

जवाब : 15 किमी

Also Read : Maths Tricks Questions: 1 रुपये में आपको 40 केले मिलते हैं, 3 रुपये में 1 आम मिलते है, 5 रुपये में 1 सेब मिलता है, आप कितना सेब, केला और आम खरीदेंगे कि 100 रुपये में 100 फल मिल जाएं?

  • सवाल – किसी तस्वीर में एक स्त्री की ओर इंगित करते हुए विमल ने कहा, “वह मेरे दादा जी के एकमात्र पुत्र की पुत्री है।” बताएँ कि विमल उस स्त्री से कैसे संबंधित है ?

जवाब : भाई

  • सवाल – निम्न में से किस वर्ष का कलेंडर वर्ष 2005 के कलेंडर के समान होगा ?

जवाब : 2011

Also Read : Intresting Gk Question : कहां पर नीले रंग के केले पाए जाते हैं, बताओ?

  • सवाल – अन्वेषण : खोज : …? … : …? …

जवाब : अनुसंधान : ज्ञान

  • सवाल – शब्द “NURSING” में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही अक्षर हैं जितने कि उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं?

जवाब : तीन

Also Read : Funny Jokes In Hindi: एक पेट्रोल पंप पर मजेदार बोर्ड लगा था, जिस पर लिखा था….पढ़े मजेदार जोक्‍स

  • सवाल – किसी व्यक्ति की तरफ इशारा करते हुए एक महिला ने कहा, “उसकी पत्नी मेरी मां की इकलौती पुत्री है।” महिला, उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है ?

जवाब : पत्नी

  • सवाल – कोर्ट : न्याय : स्कूल : …..?

जवाब : शिक्षा

Also Read : Interesting Gk Quiz : वह कौन है, जिसे भूकंप आने से पहले ही उसका पता चल जाता है, बताओ?

  • सवाल – अनुज इस प्रकार चलना प्रारंभ करता है कि उसका पीठ सूर्य की ओर है। कुछ समय बाद वह बायीं ओर मुड़ने के बाद दायीं ओर मुड़ता है और फिर पुनः बायीं ओर मुड़ता है। अब वह किस दिशा की ओर जा रहा है?

जवाब : उत्तर या दक्षिण

  • सवाल – किसी दौड़ में पांच लड़कों ने भाग लिया। प्रबीर ने अपनी दौड़ मोहित से पहले लेकिन मिहिर के बाद पूरी की। सुरेश ने अपनी दौड़ संचित से पहले लेकिन मोहित के बाद पूरी की। यह दौड़ किसने जीता ?

जवाब : मिहिर

Also Read : RBI Repo Rate : आरबीआई ने रेपो रेट पर लिया अहम फैसला, इतनी हो जाएगी लोन की किस्त

प्रश्‍न- 1 का जवाब (Maths Tricks Questions)

जवाब – 37

आप किसी से जितना अंडा लोगे, उतने ही अंडे आपके पास होंगे।

(डिस्‍क्‍लेमर :  Betul Update के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें। बैतूल अपडेट दिखाई गई वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स से सीधे आपके पास लेकर आए है। यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी। इसमें हमने किसी भी तरह की कांटछाट नहीं की है। इस वीडियो में दिखाया गया पूरा कंटेट यूजर द्वारा शेयर किया गया ओरिजनल कंटेट है। सोशल मीडिया पोस्ट बैतूल अपडेट के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं।)

जनरल नाॅलेज और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Related Articles