Maths Puzzle: गणित के इस सवाल 2+5 (8-5)=? को हल करना नहीं है आसान, बड़े-बड़े का चकरा जाता है दिमाग….

Maths Puzzle, maths puzzles for adults, tricky maths puzzles with answers pdf, maths puzzles with answers for adults, math puzzles brain teasers

Maths Puzzle: गणित के इस सवाल 2+5 (8-5)=? को हल करना नहीं है आसान, बड़े-बड़े का चकरा जाता है दिमाग....
Source: Credit – Social Media

Maths Puzzle: गणित एक कठिन सब्‍जेक्‍ट होने के साथ-साथ इंट्रेस्टिंग सब्‍जेक्‍ट भी है लेकिन जो बच्‍चे इस विषय से डरते हैं तो उन्‍हें यह बोरिंग लगने लगता है। Mathematics की सामान्य क्रियाओं जैसे जोड़ना, घटाना, गुणा और भाग करना आदि को जब घिसे-पिटे तरीके से सिखाने की कोशिश की जाती है तो बच्चों को यह विषय बोझ लगने लगता है और वह गणित से दूर भागने लगते हैं। और जिस बच्‍चों को इसे समझना आसान हो जाता है, उनके लिए ये गणित विषय इंटरेस्टिंग हो जाता है।

पहेलियाँ, बच्चों के बीच गणित को इंटरेस्टिंग बनाने का एक बेहतरीन तरीका होती हैं। पहेलियों और पजल्स के जरिए बच्चों को गणित रोचक तरीके से समझाया जा सकता है। पहेलियाँ दिमागी कसरत का खेल होती हैं, इनसे बच्चों की मानसिक और तार्किक क्षमता का भी पता चलता है।

गणित विषय जिसे बहुत से लोग पसंद भी करते हैं और बहुत से लोग ना पसंद भी करते हैं लेकिन आज हम आपके लिए गणित की कुछ ऐसी मजेदार पहेलियाँ लेकर आए हैं जिनको पाने के बाद आप गणित जैसे विषय को अत्यधिक पसंद करने लगेंगे क्योंकि यह सभी पहेलियाँ बहुत ही अनोखी हैं जिनको आज से पहले आपने कभी भी नहीं पढ़ा होगा और इन को पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी भी नहीं रोक पाएंगे क्योंकि यह सभी पहेलियां बहुत ही ज्यादा मजेदार है जिन्हें पढ़ने के बाद हर कोई इनका दीवाना हो जाता है।

आज का सवाल है…

वायरल हो रही पोस्ट में जो सवाल दिया गया है, वो है – 2+5 (8-5)। सवाल देखकर आपको याद आ रहा होगा कि ऐसी प्रॉब्लम्स आप छोटी क्लासेज़ में सॉल्व करते रहे हैं। हालांकि बड़े होने के बाद आपको ये नियम याद है या नहीं, ये टेस्ट इसी बात का है। सवाल के साथ ही इसका जवाब भी बताया गया है कि अगर आपका उत्तर 17 आता है, तभी आप सही ट्रैक पर हैं, वरना आप कुछ नहीं सीख पाए।

क्या आपको मिला सही जवाब? (Maths Puzzle)

ये पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @PicturesFoIder नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए तरह-तरह के जवाब बताए हैं। कुछ लोगों ने जवाब 21 बताया तो किसी ने सॉल्व करने से ही किनारा कर लिया। जैसा कि पहले ही बताया गया कि इसका जवाब 17 है, तो यही सही भी है. 2+5 (8-5)= 2+5(3)= 2+15= 17।

मेथस पजल्स और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Related Articles