Maruti Suzuki Hustler : बाजार में आजकल सभी कंपनियां एक से बढ़कर एक कार लॉन्च कर रही है। भारत कंपटीशन और बिक्री के लिहाज से एक बहुत बड़ा मार्केट बन गया है। यही वजह है कि यहां आए दिन नए नए फीचर्स और लुभावनी स्कीम के साथ बाजार में कार उतारी जाती है।
मारुति एकलौती ऐसी कंपनी है जो पूरे देश में सबसे ज्यादा कार बेचती है क्योंकि इस कंपनी की कार किफायती होती है और लोगों को इस पर भरोसा भी है। आज हम आपको मारुति सुजुकी की एक नई कार के बारे में बता रहे हैं जिसका नाम है मारुति सुजुकी हसलर है। इसमें फीचर्स से लेकर इंजन तक सबकुछ आपको पहली नजर में पसंद आएगा।
मिनी एसयूवी में मिलेगा पावरफुल इंजन (Maruti Suzuki Hustler)
मारुति सुजुकी हसलर मिनी एसयूवी के इंजन की बात करें तो इस कार में आपको पावरफुल 660cc टर्बो इंजन मिलता है। यह इंजन 64ps की पावर और 63Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
दमदार फीचर्स से भरी है मारुति हसलर (Maruti Suzuki Hustler)
मारुति हसलर की बात करें तो कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, 7 इंच एंड्रॉइड म्यूजिक प्लेयर, 4 स्पीकर, हेड माउंटेड एंटीना, 360 पार्किंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, चाइल्ड डोर लॉक सेफ्टी, 4 पावर विंडो, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल एसी, नए डिजाइन का फ्रंट ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, डीआरएल और 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), ईएल टॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) से पूरी तरह लैस है।
मारुति सुजुकी हसलर मिनी एसयूवी कीमत
मारुति सुजुकी हसलर मिनी एसयूवी की कीमत की बात करें तो यह कार आपको 5 से 7 लाख के बीच मिल जाएगी। इसका लुक आपको लगभग थार जैसा ही मिलता है, इसलिए इसे मिनी थार भी कहा जा सकता है।
इन गाड़ियों से होगा मुकाबला (Maruti Suzuki Hustler)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह कार पहले से ही बाजार में धूम मचा रही है। दरअसल, इस कार का सीधा मुकाबला हुंडई आई10, हुंडई एक्सटेंसर, टाटा पंच और सिट्रोएन जैसी कारों से है।