Maruti ki Sabse Sasti Cars : देशभर में नवरात्रि का त्यौहार चल रहा है। नवरात्रि के बाद दशहरा और फिर दिवाली का त्यौहार आने वाला है। इस त्योहारी सीजन पर ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। इसके तहत आप अपनी मनपसंद गाड़ियों को भारी-भरकम डिस्काउंट पर खरीद सकते है। इस फेस्टिवल सीजन मारुति सुजुकी कंपनी की कार खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले हैं, क्योंकि एक से बढ़कर एक ऑफर्स के साथ ही डिस्काउंट की वजह से लोग नई कार खरीदने पर हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं। हम आपको मारुति की ऐसी गाड़ियों के बारे में बता रहे है, जो पहले ही मार्केट में सस्ते दामों पर बिकती है और फेस्टिव ऑफर में 30 से 59 हजार के डिस्काउंट के बाद अब ये कार और भी ज्यादा सस्ती हो गई है।
Maruti suzuki Alto K10 इंजन और कीमत
मारुति सुजुकी अपनी नई अल्टो K10 पर 25000 रूपये का डिस्काउंट दे रही है। वैसे भारतीय बाजार में मारुति अल्टो K10 की एक्स शोरूम कीमत 400000 रूपये से शुरू होती है और 550000 रूपये तक जाती है। हालांकि ये कीमत आपके शहर के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। मारुति ने अन्य कारों की तुलना में अल्टो K10 पर सबसे कम डिस्काउंट पेश किया है।
Alto K10 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 1.0L K10 इंजन की पावर दी गई है। यह लेटेस्ट कार 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 5 स्पीड AMT ऑप्शन के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि मारुति ऑल्टो K10 एक लीटर पेट्रोल पर 24.39 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। मारुति ऑल्टो K10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से लेकर 5.83 लाख रुपये है।
Maruti suzuki ALTO 800 इंजन और कीमत
अगर आप मारुति ऑल्टो 800 खरीदना चाहते है तो इस पर आपको कंपनी 29000 रूपये की छूट दे रही है। इंजन और पावर की बात करें तो मारुती सुजुकी ऑल्टो 800 बीएस6 मानकों के तहत 0.8-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है जो 47bhp की पावर और 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि यह इंजन सीएनजी मोड पर थोड़ा कम पावर देता है।
वहीं ऑल्टो के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ऑल्टो का माइलेज पेट्रोल वर्जन में 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर है। जबकि ऑल्टो सीएनजी वर्जन में 31.59 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज मिलता है। सीएनजी कार चलाने का खर्चा बाइक से चलने के खर्चे से भी कम होता है। सीएनजी के हिसाब से यह कार 1 रूपये 38 पैसे में एक किलोमीटर तक चल सकती है।
Maruti WagonR इंजन और कीमत
अगर आप कंपनी की वैगनआर गाड़ी को खरीदते है तो आपको 40000 रूपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। बता दें भारत में वैगनआर सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। मारुति वैगनआर के साथ-साथ लोग मारुति बलेनो को भी जमकर खरीद रहे हैं।मारुति वैगनआर की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये कार 24.35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
मारुति वैगनआर में तीन सिलेंडर वाला 998 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 65.71 बीएचपी की पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। मारुति वैगनआर के बेस मॉडल में कंपनी ने मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फॉग लाइट, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Maruti Suzuki Celerio इंजन और कीमत
मारुति सुजुकी नई सेलेरियो पर 59000 रूपये का डिस्काउंट दे रही है। यह एक हैचबैक कार है। सेलेरियो के साथ-साथ कंपनी एस्प्रेसो पर भी 59000 रूपये का डिस्काउंट दे रही है। मारुति सेलेरियो के माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि मारुति सिलेरियो CNG पर 35.60 किलो मीटर का माइलेज देती है। वहीं मारुति सिलेरियो पेट्रोल पर 26.6 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती हैं। मारुति सिलेरियो बाजार में 5.25 लाख एक्स शोरूम शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है। वहीं सीएनजी (CNG) थोड़ा महंगा आता है।
इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें K10C डुअलजेट 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 66 bhp और 89 Nmका टॉक जनरेट कर सकता है। इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन को जोड़ा गया है। मारुति सेलेरियो में 32 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
यदि आप मारुति सुजुकी की गाड़ियों को खरीदना चाहते है तो आप नजदीकी मारुति सुजुकी के शोरूम पर जाकर इन्हें खरीद सकते है। ध्यान दें गाड़ी खरीदने से पहले ऑफर के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।