Maruti Suzuki Alto सभी कार को पीछे छोड़ सबसे आगे निकली ये कार, सस्ती सर्विस का बनाया रिकार्ड  

maruti suzuki alto

Maruti Suzuki Alto: दोस्तों यूँ तो हमारे देश में कई कार है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कार के बारे में बताएंगे जो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है। सबसे अच्छी बात तो ये है कि इस कार का माइलेज भी काफी तगड़ा होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे अगर आप भी किसी ऐसे गाड़ी के तलाश में है जो कम कीमत में बढ़िया हो तो इसके लिए आप Alto खरीद सकते है। दरअसल Alto हमारे देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है। चलिए आपको इस बारे में डिटेल में बताते है।

ये भी पढ़ें- Best Selling Bikes : ग्राहकों की पहली पसंद बनी कार्बोरेटर (बगैर मोटर) वाली बाइक्‍स, दो लीटर पेट्रोल रखने का झमेला नहीं, और भी कई शानदार फीचर्स

सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से ऑल्टो (Alto among best selling cars)

बता दे Maruti Suzuki Alto इस साल की सबसे ज्यादा बिकने वाले कार में से एक है। ये ऑल्टो ने बिक्री के मामले में कितना आगे निकल चुकी है इसका अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते है कि स्विफ्ट, डिजायर और बलेनो जैसी कई पॉप्युलर कारों को भी पछाड़ दिया है। बात अगर मंथली सेल की करें तो ये मारुति कार नंबर-1 पर रहती है।

maruti suzuki alto 03

ऑल्टो कार में पेट्रोल इंजन (petrol engine in alto car)

बात अगर Maruti Suzuki Alto में पेट्रोल वाले इंजन की करें तो इसमें आपको 0.8-लीटर दिया गया है। इतना ही नहीं आपको इस कार में 796cc का इंजन जो की 47hp का पावर को जेनरेट करता है। ये ऑल्टो सिर्फ पेट्रोल में ही नहीं बल्कि सीएनजी वर्जन में भी मिलता है। बात अगर सीएनजी मोड की करें तो इसमें ये इंजन 40hp टॉर्क पावर को जेनरेट करता है। लोग इंजन के मामले में काफी भरोसेमंद होते है।

ये भी पढ़ें- Bajaj Pulsar, Apache नहीं! TVS की धाकड़ Raider 125 बाइक को धड़ाधड़ खरीद रहें लोग, कम कीमत में मिल रहे फाडू फीचर्स

मारुति ऑल्टो के जबरदस्त फीचर्स(Great Features of Maruti Alto)

असल में ये छोटी दिखने वाली कार में आपको कई फीचर्स मिलते है। इस कार में आपको 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इतना ही नहीं इसके अलावा आपको इस कार में Airbags, Rear Parking Sensors, ABS और Speed Alert System जैसे एक बढ़कर एक Safety Features मिलते हैं।

maruti suzuki alto 01

मारुति आल्टो वेरियंट्स की कीमत (Maruti Alto Variants Price)

Std Petrol रूपए 3,35,458
Std (O)Petrol रूपए 3,40,991
LXiPetrol रूपए 3,98,496
LXi (O)Petrol रूपए 4,03,162
VXiPetrol रूपए 4,23,668
VXi+Petrol रूपए 4,38,316
LXi CNGPetrol-CNG रूपए 4,85,079
LXi (O) CNGPetrol-CNG रूपए 4,88,985

ये भी पढ़ें- sir dard ka ilaj: इन तरीकों से सिर्फ 1 मिनट में सिर दर्द हो जाएगा गायब, अपनाएं ये घरेलू टिप्स

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News