Maruti Jimny Thunder Edition : मारुति सुजुकी ने पेश किया जिम्नी का नया थंडर स्पेशल एडिशन, कीमत है बस इतनी

By
Last updated:

Maruti Jimny Thunder Edition : मारुति सुजुकी ने पेश किया जिम्नी का नया थंडर स्पेशल एडिशन, कीमत है बस इतनी

Maruti Jimny Thunder Edition : मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में बेस्ट ऑफ-रोड एसयूवी के तौर पर स्थापित महिंद्रा थार का दबदबा कम करने के लिए जिम्नी लॉन्च की थी, लेकिन इस एसयूवी को लेकर लोगों में इतना क्रेज नहीं दिखा, जितना थार को लेकर है।

ज्यादा कीमत और लुक-फीचर्स में भी खास न होने की वजह से जिम्नी की बिक्री में भारी गिरावट आ गई। ऐसे में कंपनी ने जिम्नी की तरफ लोगों को आकर्षित करने के लिए इसका थंडर एडिशन लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत महज 10।74 लाख रुपये है और इसके लुक और फीचर्स में भी कुछ तब्दीलियां की गई हैं…(Maruti Jimny Thunder Edition)

लुक और फीचर्स कैसे? (Maruti Jimny Thunder Edition)

मारुति सुजुकी जिम्नी थंडर एडिशन के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट बंपर, आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स, बोनेट और साइड फेंडर पर स्पेशल गार्निश दिखती है। इसमें साइड डोर क्लैडिंग, फ्रंट स्किड प्लेट, डोर सिल गार्ड और स्पेशल ग्राफिक्स दिखते हैं।

इसके इंटीरियर में रस्टिक टैन शेड में फ्लोर मैट्स और ग्रिप कवर्स लगे हैं। लैडर फ्रेम चेसिस पर तैयार इस ऑफ-रोड एसयूवी में 3-लिंक रिजिड एक्सल सस्पेंशन, इलेक्ट्रोनिक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। फीचर्स के मामले में भी जिम्नी थंडर एडिशन अच्छा है।

इंजन डिटेल्स

मारुति सुजुकी ने जिम्नी में और कोई भी बदलाव नहीं किए हैं, इस गाड़ी में पहले की तरह ही ग्राहकों को 1।5 लीटर फोर सिलेंडर K सीरीज नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो103 bhp की पावर जेनरेट करेगा।

मिलता है बेहतरीन ऑफ रोडिंग सिस्टम (Maruti Jimny Thunder Edition)

Maruti Jimny Thunder Edition : मारुति सुजुकी ने पेश किया जिम्नी का नया थंडर स्पेशल एडिशन, कीमत है बस इतनी

जिम्नी की ऑफ-रोडिंग क्षमताओं को सुजुकी के ऑलग्रिप प्रो 4WD सिस्टम से लैस किया गया है। जिसमें मैनुअल ट्रांसफर केस और ‘2WD-हाई,’ ‘4WD-हाई,’ और ‘4WD-लो’ मोड के साथ लो-रेंज गियरबॉक्स शामिल है।

लैडर-फ़्रेम चेसिस पर बनी, एसयूवी में 3-लिंक हार्ड एक्सल सस्पेंशन, एक इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और 210 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है। इसकी कुल लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 3985 मिमी, 1645 मिमी और 1720 मिमी है। इस एसयूवी का व्हीलबेस 2590 मिमी लंबा है

कीमत और मुकाबला (Maruti Jimny Thunder Edition)

Maruti Jimny Thunder Edition : मारुति सुजुकी ने पेश किया जिम्नी का नया थंडर स्पेशल एडिशन, कीमत है बस इतनी

भारतीय बाजार में मारुति जिम्नी का कोई सीधा मुकाबला नहीं है। हालांकि, कीमत और स्टेटस के मामले में, यह महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा के साथ मुकाबला करती है। जिनकी कीमत क्रमशः 10।54 लाख रुपये से 16।77 लाख रुपये और 15।10 लाख रुपये है। उम्मीद है कि जिम्नी के दोनों कंप्टीटर, इसे सीधे टक्कर देने के लिए अगले कुछ महीनों में 5-डोर वेरिएंट के साथ बाजार में उपलब्ध होंगे।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News