Maruti Baleno Price: मारुति की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बलेनो कार अब महंगी हो गई है। अगर आप मारुति बलेनो को खरीदना चाह रहें तो इसके लिए आपको पहले की तुलना में अधिक कीमत चुकानी होगी। इसकी कीमत 2000 रुपये से बढ़ाकर 12000 रुपये कर दी गई है।
Also Read : Auto Expo 2023: सिंगल चार्ज में 120km चलेगी ये Kratos X बाइक, लुक ऐसा कि भूल जायेंगे पल्सर
Maruti Baleno Price in India
भारत में मारुति बलेनो अब 6.56 लाख रुपये से 9.83 लाख रुपये की कीमत रेंज में उपलब्ध होगी। पहले इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.71 लाख रुपये के बीच थी।
सबसे कम कीमत हाल ही में लॉन्च हुए Delta और Zeta CNG ट्रिम्स की बढ़ाई गई है, इनकी कीमतों में 2,000 रुपये का इजाफा हुआ है। इसके सिग्मा, डेल्टा, अल्फा और जेटा के मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमतों में 7-7 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, Delta, Zeta और Alpha AMT वेरिएंट की कीमतों में 12-12 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
Also Read : Maruti Suzuki Best Cars: कम दाम में सबसे ज्यादा माइलेज देती है मारुति की ये कारें, फीचर्स भी ग्राहकों को आ रहे खूब पसंद

सभी कार की कीमतों में की बढ़ोतरी
बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया ने हाल ही में अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था। मारुति ने सोमवार को कहा था कि उसने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में लगभग 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी की है, जो 16 जनवरी 2023 से लागू है। यानी, कंपनी की सभी कारों की कीमतें बढ़ गई हैं।
Also Read : Honda Activa 7G Launch: मार्केट में धूम मचाने आ रहा होंडा एक्टिवा का हाइब्रिड अवतार, कम कीमत में मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स
Maruti Baleno colours
नई 2022 मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट में हनीकॉम्ब पैटर्न और नए बंपर के साथ चौड़ी ग्रिल दी गई है। इस प्रीमियम हैचबैक की ग्रिल अब ऑल-एलईडी हेडलैम्प्स और डीआरएल से लैस है और इसमें सी-शेप्ड एलईडी टेललैंप्स भी हैं। इसके अलावा, इसे 6 रंगों में पेश किया गया हैं. इसमें पर्ल आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंड्योर ग्रे, सेलेस्टियल ब्लू, ओपुलेंट रेड और लक्स बेज का ऑप्शन है।
Also Read : Maruti Suzuki ने लांच किया ग्रैंड विटारा का CNG मॉडल, शानदार फीचर्स के साथ बेहतरीन माइलेेज वाली है ये कार

Maruti Baleno advance Features
फेसलिफ्ट Baleno में कई एडवांस फीचर्स हैं। यह Android Auto, Apple CarPlay और 40+ कनेक्टेड कार सुविधाओं के साथ एक नया 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो + टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम स्पोर्ट करता है। कुछ अन्य विशेषताओं में एक हेड-अप डिस्प्ले, एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, एक ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और छह एयरबैग, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट आदि जैसे सुरक्षा उपकरण शामिल हैं। हालांकि, बेस मॉडल में इसमें से ज्यादातर फीचर्स देखने को नहीं मिलेंगे।