Maruti Alto K10: Maruti Suzuki Alto नाम इतना पॉपुलर हो चुका है कि यह अपने आप में एक ब्रांड बन गया है। Alto को लांच हुए 20 सालों से ज्यादा समय हो चुका है और ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जो भारत में Alto को नहीं जानता होगा। अब तक 50 लाख से ज्यादा Alto भारत में बेची जा चुकी है। इसमें पावरफुल ऑल्टो यानी K10 ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। यदि आप कम बजट में एक बेहतरीन कर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए मारुति अल्टो K10 सबसे बढ़िया ऑप्शन होने वाला है।
बिना डाउनपेमेंट घर ले आए कार
Maruti Alto K10 Details: मारुति अल्टो K10 ऐसी कर है जो आपको 35 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है और इसके मेंटेनेंस के लिए सिर्फ 500 महीने का खर्च आता है अगर आप इसके बेस वेरिएंट को 100% तक फाइनेंस करते हैं तो आपको मैसेज 7000 की ईएमआई आएगी। यानी कि आप सिर्फ ₹7000 महीने की ईएमआई पर इस कर को घर लेकर आ सकते हैं। यह पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी ऑप्शन में भी उपलब्ध है। इसमें 5 लोगों की सिटिंग कैपेसिटी है।
ऑल्टो के10 का इंजन और माइलेज
Maruti Suzuki Alto K10 एक नई पीढ़ी के 1.0-लीटर K-Series डुअल-जेट, डुअल VVT इंजन द्वारा संचालित है। 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड यूनिट 5,500 rpm पर 66 bhp का पावर और 3,500 rpm पर 89 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह वही इंजन है जो नई Celerio, WagonR और S-Presso में भी लगा है। AGS गियरबॉक्स के अलावा, मारुति सुजुकी इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी है। इंजन 25 kmpl का माइलेज देता है। जबकि सीएनजी पर माइलेज काफी ज्यादा है. सीएनजी पर यह कार करीब 35 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज ऑफर करती है। इसका मेंटेनेंस भी काफी कम है।
इसके मेंटेनेंस का सालाना खर्च करीब 6-7 हजार रुपये होता है। यानी, करीब 500 रुपये महीना। हालांकि, ये सामान्य सर्विस का खर्च है। इसमें किसी भी तरह के स्पेयर पार्ट को बदलने का खर्च नहीं जोड़ा गया है। स्पेयर पार्ट बदलने की स्थिति में खर्च बढ़ेगा।
कीमत और फाइनेंस
ऑल्टो के10 के बेस मॉडल की कीमत 3.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। यह ऑन रोड करीब 4.41 लाख रुपये की पड़ती है. अगर इसकी ऑन रोड कीमत (पूरी कीमत का लोन) पर 7 साल के लिए 9 प्रतिशत की ब्याज दर से लोन लें तो ईएमआई करीब 7,108 रुपये की बनेगी।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, डुअल फ्रंट एयरबैग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक आदि सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
कलर ऑप्शन
नई ऑल्टो K10 को 6 अलग-अलग एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें अर्थ गोल्ड, सिजलिंग रेड, स्पीडी ब्लू, सॉलिड व्हाइट, सिल्की व्हाइट और ग्रेनाइट ग्रे रंग शामिल हैं।