मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंडियन कल्चरल हाई कमीशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में एक व्याख्यान कार्यक्रम होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के बैतूल निवासी और विदेश मंत्रालय में राजभाषा सलाहकार के रूप में कार्यरत प्रवीण गुगनानी भी सम्मिलित होंगे।
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश शोध नीति प्रभारी श्री गुगनानी मलेशिया में आयोजित इस कार्यक्रम में भारत मलेशिया के सांस्कृतिक व ऐतिहासिक संबंधों पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। श्री गुगनानी 15 जनवरी से 25 जनवरी तक इस दस दिवसीय प्रवास में सपरिवार मलेशिया के साथ साथ सिंगापुर का भी भ्रमण करेंगे।
- Read Also : Nag-Nagin ka Video: नेवले ने नागिन को मार डाला तो नाग ने वहीं बैठे-बैठे त्याग दिया प्राण, देखें वीडियो…
श्री गुगनानी को इस गौरवशाली प्रवास का अवसर प्राप्त होने से समूची भाजपा के संगठन पदाधिकारियों, मित्रों व शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है। जिले के वरिष्ठतम भाजपाई नेता व पदाधिकारी राजा ठाकुर ने बताया है कि बैतूल जिला भाजपा के समस्त पदाधिकारियों ने इस अवसर को पूरे जिले के लिए एक ऐतिहासिक अवसर बताया है और अपनी शुभकामनाएं श्री गुगनानी को प्रेषित की है।
https://www.betulupdate.com/40696/