
Majedar Jokes: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
- Also Read : Gold-Silver Price Today: आज अचानक बढ़े सोने-चांदी के भाव, खरीदना हुआ महंगा, जाने क्या है आज के ताजा रेट
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Majedar Jokes)
एक बार एक आदमी जंगल में जा रहा था।
अचानक शेर देखकर सांस रोककर जमीन में लेट गया।
ये देख कर शेर आया और उसके कान में बोला!!
सावन है बेटा , वरना सारी होशियारी निकाल देता…
शादी के बाद पति कैसे बदलते हैं, जरा गौर कीजिए
पहले साल- जानू संभलकर उधर गड्ढा है।
दूसरे साल- अरे यार देख कर उधर गड्ढा है।
तीसरे साल- दिखता नहीं, उधर गड्ढा है।
चौथे साल- अंधी है क्या, गड्ढा नहीं दिखता?.
पांचवे साल- अरे उधर कहां मरने जा रही है, गड्ढा तो इधर है।
- Also Read: Hanuman Ji Ka Bhajan: इस भजन को सुनने से हो जाएंगे सब कष्ट दूर, कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं……
एक मकान मालिक नए किरायेदार को मकान दिखा रहा था।
मकान मालिक- इसका किराया 700 रुपए होग।
किरायेदार- ठीक है, लेकिन आपके मकान में तो चूहे नाच रहे हैं!
मकानमालिक- तो 700 रुपए में क्या शीला का नाच देखना चाहते हो ?
एक लड़का क्लास में लड़की को रोज चुपके चुपके देखा करता था,
एक दिन लड़का बोला- I Love You,
लड़की- अगर मैं भी I Love You बोलूँ, तो तुमको कैसा लगेगा?
लड़का- जानम, मैं तो ख़ुशी से मर जाऊँगा,
लड़की बड़ी चालाक निकली,
तिरछी नजर घुमा के बोली- जा नहीं बोलती, जी ले अपनी जिंदगी
मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com