Majedar jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं।
इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है। (Majedar Jokes)
चिंटू दुखी होकर बैठा था…
पिंटू ने पूछा- क्या हो गया, इतना परेशान क्यों है?
चिंटू- यार मेरे बाल बहुत झड़ रहे हैं।
पिंटू- क्यों?
चिंटू-चिंता से यार…
पिंटू- किस बात की चिंता है तुझे?
चिंटू- बाल झड़ने की…!!
- यह भी पढ़ें: Jio New Recharge Plan: Jio का नया धमाका! 299 रुपये वाले प्लान के साथ पाए डेली 56GB डेटा और अनलिमिटेड कालिंग…
डॉक्टर – चश्मा किसके लिए बनवाना है…?
गप्पू – टीचर के लिए…!
डॉक्टर – पर क्यों…?
गप्पू – क्योंकि उन्हें मैं हमेशा
गधा ही नजर आता हूं…!
- यह भी पढ़ें: Optical Illusion : कहां छिपा है तस्वीर में एक कान वाला हिरण? 1 मिनट में करें चैलेंज पूरा….
शराबी(डॉक्टर से): आप मेरी शराब छुड़वा सकते हो?
डॉक्टर: हां क्यों नही।
शराबी: तो पुलिस ने मेरी 50 बोतलें पकड़ी है।
प्लीज छुड़वा दो।
- यह भी पढ़ें: Post Office RD Scheme : 300 रुपए में 21 हजार का फायदा, ऐसी गजब की स्कीम कोई और नहीं बताएगा
गलतफ़हमी की इंतहा तो देखो…
पत्नी, पति से नाराज़ होकर बात नही कर रही।
और सोचती है
वह पति को ”सजा दे रही है”
- यह भी पढ़ें: Jungle Ka Video: शेरनी से बिछड़ गए बच्चे, मां को देखते ही ऐसे लिपटे, भावुक कर देगा वीडियो
पत्नी- मैंने जन्मदिन पर गिफ्ट में गहने
मांगे और तुमने दिया “खाली डिब्बा “
कितनी शर्म आई मुझे फ्रेंड्स के आगे
पति- शर्म ही तो औरतों का
गहना है पगली…
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है। किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है।)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇