Majedar Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
- यह भी पढ़ें: Today GK Question : ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे बहुत खराब माना जाता है फिर भी उसे पीने के लिए कहा जाता है?
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है। (Majedar Jokes)
संता: मेरी सास को कुत्ते ने काट लिया!
बंता: ये तो बहुत बुरा हुआ
संता: हां बेचारा कुत्ता तड़प-तड़प कर मर गया…
साली- जीजा जी आपको जीवन में क्या चाहिए?
जीजा- पैसा।
जीजा जी- पैसे को साइड में रखो,
अब बताओ क्या चाहिए?
जीजा जी- साइड में रखे पैसे।
जीजा जी की बात सुनकर
साली साहिबा हैरान रह गई।
गर्मी का आलम ये है कि
गर्मी के मारे
मिट्टी का मटका भी
अपना आधा पानी
खुद ही पी जाता है
- यह भी पढ़ें: Very Funny Jokes : संजू- मैं यहां नहीं रहूंगा! इतना छोटा सा कमरा ना तो कोई खिड़की है और ना बाथरूम! मुझे मेरे पैसे…
संता बंता के घर खाना खा रहा था
बंता: यार तुम्हारा कुत्ता मुझे काफी देर से घूर रहा है?
संता: जल्दी से खाना खा ले, वरना काट भी लेगा
क्योंकि तुम खाना उसी के बर्तन में खा रहे हो…
- यह भी पढ़ें: Majedar Jokes : लड़का सपरिवार लड़की देखने पहुंचा.. उनके सामने लड़की के गुणों की प्रशंसा की…
बच्चा स्कूल में गधा लेकर आया
टीचर- इसे क्यों लाए हो
बच्चा- मैम आप ही तो कहती हो
मैंने बड़े से बड़े गधे को इंसान बनाया है
मैंने सोचा इस बेचारे का भी भला हो जाएगा
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है। किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है।)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇