Majedar Jokes: एक खूबसूरत लड़की बस स्टैंड पर खड़ी थी, एक नौजवान ने कहा…..

By
On:
Majedar Jokes: एक खूबसूरत लड़की बस स्टैंड पर खड़ी थी, एक नौजवान ने कहा.....
Source: Credit – Social Media

Majedar Jokes: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।

दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Majedar Jokes)

Funny Jokes in Hindi : पत्नी- चलो ना जी आज कोई डरावनी फिल्म देखते है। पति ने कुछ ऐसा बोला जिसको पढ़कर... हंसी से लोटपोट हो जाएंगे आप

एक खूबसूरत लड़की बस स्टैंड पर खड़ी थी…
एक नौजवान ने कहा- चांद तो रात में निकलता है,
आज दिन में कैसे निकल आया?
लड़की बोली- अरे उल्लू तो रात को बोलता था,
आज दिन में कैसे बोल रहा है…!!

वो लड़कियां भी किसी आतंकवादी से कम नहीं हुआ करती थी
जो टिचर के क्लास मे आते ही याद
दिला देती है….
सर आपने टेस्ट का बोला था

बीवी ने नया सिम खरीदा और सोचा कि पति को सरप्राइज दूंगी।
वह किचन में गई और पति को फोन किया।
बीवी- हैलो डार्लिंग।
पति (धीरे से बोलते हुए)- तुम बाद में फोन करना,
अभी चुड़ैल किचन में है।

कुछ लोग whatsapp पर बस
दो ही स्टेटस पोस्ट करते हैं….
पहला:– good morning….
दूसरा:– good night
ऐसा लगता है जैसे whatsapp की दुकान का
सटर खोलने और बंद करने की जिम्मेदारी इनकी है
और माल की खरीदने बेचने की जिम्मेदारी हमारी

मजेदार चुटकुले/फनी जोक्‍स की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News