
Majedar Jokes: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
- Also Read : IAS Interview Question: आखिर वह क्या है जो पूरे गांव में शान से घूमती है पर मंदिर में जाने से डरती है…?
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Majedar Jokes)
सोनू- समोसे को खोलकर अंदर का मसाला खा रहा थात
मंजू- अरे! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा?
सोनू- अरे मैं बीमार हूं न..
इसलिए डॉक्टर ने मुझे बाहर की
चीज खाने से मना किया है।
पत्नी- कल हमारी एनिवर्सरी हैं, आपको क्या Gift दूं?
पति- Gift रहने दे… बस इज्ज़त किया कर और
तमीज़ से बात कर लिया कर
पत्नी(2 मिनट सोचकर)- नहीं..
मै….
तो Gift ही दूंगी।
कंजूस पिता (बेटे से)- मेरी ख्वाहिश है कि तू बड़ा
होकर वकील बने।
बेटा- क्यों?
कंजूस बाप- ताकि मेरा काला कोट
तुम्हारे काम आ जाए।
पत्नी- कहां पर हो?
पति- स्कूटर से गिर गया हूं एक्सीडेंट हो गया है,
हॉस्पिटल जा रहा हूं।
पत्नी – ध्यान रखना, टिफिन टेढ़ा ना हो जाये,
वरना दाल गिर जाएगी..
राजू पहाड़ों पर पैराशूट बेच रहा था
एक ग्राहक- अगर पैराशूट नहीं खुला तो?
राजू- तो आपके पूरे पैसे वापस।
- Also Read: Desi Jugad Viral Video: ऐसा देसी जुगाड़ सिर्फ भारतीय ही कर सकते हैं, जिसको देख वैज्ञानिक भी हैरान….
मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com