Majedar Jokes: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Majedar Jokes)
गोलू- दुनिया में दो तरह के नेटवर्क ही सबसे तेज़ होते हैं।
भोलू- कौन-कौन से?
गोलू- एक ईमेल और दूसरा फीमेल,
एक मिनट में इधर की बात उधर पहुँचा देती हैं।
मोटू ने कंडक्टर से पूछा- आप कितने घंटे बस में रहते हो?
कंडक्टर- जी 24 घंटे।
मोटू- वो कैसे?
कंडक्टर- देखिए, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं
और बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं।
एक दिन राहुल साइकिल से मार्केट जा रहा था।
एक विदेशी आदमी आया और उसने चिंटू को रोक लिया।
विदेशी- मुझे ताजमहल जाना है।
राहुल- तो जा न…सबको बताता रहेगा तो पहुंचेगा कब?
देर रात तक लड़के से बात करते नालायक बेटी को थप्पड़
मारकर पिता गुस्से में बोला…
बाप- तेरी हरकत से मैं परेशान हूं।
तुम तो घर की बर्बादी करने पर तुली हो।
अब तो, पानी सर से बह रहा है।
यह सुनते ही बीवी नल बंद कर बोली-ए जी,
आप कहां से मुझे देख रहे हो…
और पानी ही बहाया है,
सासु मां की तरह दौलत दान नहीं की…
मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com