
Majedar Jokes: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Majedar Jokes)
क्लास में मास्टर जी ने बच्चों से पूछा: बताओ, कांटों भरे
रास्ते पर आपका साथ कौन देगा? पति, पत्नी, मां-पिता, प्रेमी, प्रेमिका या दोस्त?
बिल्लू खड़े होकर बोला: सर चप्पल!
फिर मास्टर जी ने चप्पल से की बिल्लू की पिटाई।
- Also Read: Majedar Jokes: एक लड़की सजधज के रेलवे स्टेशन गई, लड़की- लोकल ट्रेन कितने बजे आएगी, स्टेशन मास्टर……
पत्नी- शादी से पहले तुम
मुझे होटल, सिनेमा
और ना जाने कहां-कहां
घुमाते थे।
शादी हुई तो घर के बाहर
भी नहीं ले जाते।
पति- कभी चुनाव के बाद
प्रचार देखा है?
- Also Read: IAS Interview Question: वह कौन सा जानवर है, जो अपने मुंह से पानी नहीं पीता है! बताओ कौन है?
पति की 5 मिस कॉल हो तो पत्नी सोचती है,
पता नहीं क्या हुआ होगा?
पत्नी की 5 मिस कॉल हो तो पति सोचता है,
पता नहीं आज मेरे साथ क्या होगा।
- Also Read: Ladli Bahna Yojna: आपके खाते में कब आएंगे लाड़ली बहना योजना’ के 1000 रुपए, यहां से स्टेटस करें चेक
टीचर- टिटू बताओ..
अकबर ने कब तक शासन किया था ?
टिटू- सर जी..
पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक..।
नई-नई शादी के बाद पति ने पत्नी का फोन नंबर इस नाम से सेव किया
“माय लाइफ”
1 साल बाद उसने नाम बदल कर लिखा – “माय वाइफ”
2 साल बाद उसने फिर नया नाम रखा – “होम”
5 साल बाद उसने फिर से नाम बदला – “हिटलर”
10 साल बाद इन सभी नामों को साइड कर उसने फिर नया नाम रखा-“रॉन्ग नंबर”?
मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com