
Majedar Jokes: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Majedar Jokes)
कल मेरे कमर में दर्द था,
मैंने दस मिनिट…
मेरे रश्के कमर वाले गाने पर डांस किया..
अब मैं बिल्कुल ठीक हूँ….
बड़ा ही आयुर्वेदिक गाना था।
मायके से पत्नी का फोन आया
वाइफ- आपके बिना जी नहीं लगता है
हसबैंड- अरे पगली ZEE नहीं
लगता तो, स्टार और सोनी लगा
कर देख लिया कर…
वो भी अच्छे चैनल है।
कभी गरम कभी ठंडा पिया करों SMS कुछ नया-नया किया करो…
अरे कंजूस !!
कभी तो नेट पेक रिचार्ज करवा लिया करो
हम हंसी के डॉक्टर है…
रोज हमसे हंसी की खुराक लिया करो…
पति- तुम मायके जाती हो तो कैसा
मेहसूस करती हो।
पत्नि- हम औरतों की उम्र 40-50 क्यों न हो,
मायके में पैर रखते ही 16-18
वाली उम्र की फीलिंग आ जाती है
पति- अच्छा…
पत्नि- और तूम कहा, तुम्हें ऐसी 16-18
वाली उम्र की फीलिंग कब मेहसूस
होती है?
पति- बस, हमारा भी वही… जब तुम
मायके जाती हो!!
मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com