
Majedar Jokes: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
- Also Read : Pulses Production: सरकार ने हटाई तुअर, मसूर और उड़द पर लगाई खरीद सीमा, अब जितनी चाहे उतनी बेच सकेंगे किसान
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Majedar Jokes)
एक बार सोनू ट्रेन में सफर कर रहा था।
ट्रेन में बहुत भीड़ होने की वजह से वो एक गंजे आदमी की गोद में बैठ गया।
आदमी (गुस्से में) – हां, हां! मेरे सिर पर पर आकर बैठा जा।
सोनू – नहीं, अंकल मैं यहीं ठीक हूं,
वहां से फिसल कर गिरने का डर है।
गोलू पेड़ पर उल्टा लटका हुआ था।
मोलू ने पूछा – क्या हो गया?
गोलू – कुछ नहीं, सिर दर्द की गोली खाई है,
कहीं पेट में ना चली जाए।
टीटू की दो करोड़ की लॉटरी निकली
लॉटरीवाला- आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे
टीटू- ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो
नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये।
राज – अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
रवि – मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं।
राज- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
रवि – तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं
- Also Read: Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र लेने उमड़ी भीड़, महिलाओं में दिखा उत्साह
मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com