
Majedar Jokes: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
- Also Read : Nokia C32: नोकिया का सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च, 3 दिन चलेगी बैटरी, 128 GB स्टोरेज के साथ मिल रहा तगड़ा प्रोसेसर
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Majedar Jokes)
एक ट्रक के पीछे लिखा था
‘छोटा परिवार सुखी परिवार’
और सबसे नीचे लिखा था
अब्दुल, जोया, सलमान, जुबेर, सलीम, आयशा,
शोएब, वसीम, शहजाद, दीया,
मसरूफ के अब्बा की गड्डी…!
एक सुंदर से लड़की ने मुझ से कहा
आप तो पहले काले थे, अब गोरे केसे हो गए
लड़का अब क्या बताओ आप को
पहले मेरा कोयले का बिजनेस था
अब चक्की के आटे का बिजनेस है।
इतने तेजस्वी लोग हैं जो सुबह जल्दी उठकर घूमने जाते है
मुझे तो अपने आप को यह समझना पड़ता है
भाई उठ जाओ, सुबह हो गई है।
पति- तुम्हारे पिता की जले पे नमक छिड़कने की आदत गयी नहीं।
पत्नी- क्यों क्या हुआ?
पति- आज फिर से पूछ रहा था कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना?
कानपूर के भैय्या को पासपोर्ट फार्म भरने के लिये दिया
उसने भरा
प्रश्न : Enter your Name
Bhaiya: Gajendra Tiwari
प्रश्न : Provide your PAN Details
भैय्या : 120/300 बाबा जर्दा , बनारसी पता ,
हल्का चूना, डबल कत्था, नवरत्न किमाम ,
कच्ची पक्की सुपारी, लोंग – इलायची और तनिक हरी पत्ति।
मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com