Mahindra XUV 3XO: लॉन्च होते ही मार्केट में मचा दी तबाही, महिंद्रा की इस लल्‍लनटॉप कार फीचर्स के चलते हो रही हिट

By
On:

Mahindra XUV 3XO: महिंद्रा की नई नवेली XUV 3XO को ग्राहकों की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिला है। खास बात ये है इसे सिर्फ 1 घंटे यानी 60 मिनट के अंदर ही इसे 50,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गईं। अब कंपनी इसकी डिलीवरी शुरू करने वाली है। जो लोग इस SUV को बुक कर चुके हैं उन्हें 26 मई से इसकी डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी।

Credit – Social Media

इसे कुल 25 ट्रिम में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपए से 15.49 लाख रुपए तक है। भारतीय बाजार में XUV 3XO का मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, मारुति फ्रोंक्स, टोयोटा टैसर, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसे मॉडल से होगा।

Mahindra XUV 3XO: लॉन्च होते ही मार्केट में मचा दी तबाही, महिंद्रा की इस लल्‍लनटॉप कार फीचर्स के चलते हो रही हिट
Credit – Social Media

महिंद्रा XUV 3XO Engine and Power

महिंद्रा XUV 3XO में दोनों टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्‍प दिया गया है। एंट्री-लेवल MX1, MX2 PRO, MX3 और AX5 वेरिएंट को 111hp, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक लॉन्‍च किया गया है। दूसरा इंजन 117hp, 1.5-लीटर टर्बो डीजल है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स का विकल्‍प दिया गया है। AX5L और उच्चतर वेरिएंट में 130hp, 1.2-लीटर टर्बो डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल इंजन लगा है।

Credit – Social Media

Mahindra XUV 3XO Features

फीचर्स की बात करें तो Mahindra XUV 3XO में 10।25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, अच्छा म्यूजिक सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरैमिक सनरूफ, डिजिटल डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले, 360 डिग्री कैमरा, एंबिएंट लाइटिंग, लेदर सीट, नया सेंटर कंसोल और पीछे के लिए AC वेंट्स मिलते हैं।

सुरक्षा के लिहाज से सभी गाड़ियों में 6 एयरबैग्स, रियर डिस्क ब्रेक, ESP और ISOFIX सभी मॉडल्स में मिलते हैं। ऊपर वाले मॉडल में आपको और भी फीचर्स मिलते हैं, जैसे ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट असिस्ट, लेवल 2 ADAS (ये फीचर इस सेगमेंट में पहली बार दिया जा रहा है)।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment