Mahindra Thar का दबदबा कम करने आ गई 5 दरवाजों वाली नई 7 सीटर Force Gurkha, शानदार फीचर्स के सा‍थ जानें माइलेज

By
Last updated:

Mahindra Thar VS Force Gurkha

Mahindra Thar VS Force Gurkha: मौजूदा समय में Force Motors के पोर्टफोलियो में 3-डोर Force Gurkha है, जो सीधे Mahindra Thar को टक्कर देती है। लेकिन, अब कंपनी इसके 5 डोर वर्जन को लॉन्च करने जा रही है। 5-डोर फोर्स गुरखा कंपनी का नया फ्लैगशिप मॉडल होगा। इसकी लॉन्चिंग करीब मानी जा रही है क्योंकि कंपनी ने डीलर स्टाफ ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। 3-डोर थार के मुकाबले 5-डोर फोर्स गुरखा ज्यादा प्रैक्टिकल नजर आती है। हालांकि, महिंद्रा भी थार के 5-डोर वर्जन को लाने की तैयारी में है।

New 5 Door Force Gurkha का इंटीरियर 

एक वीडियो में New Force Gurkha को दिखाया गया है, जिससे इसके बारे में ज्यादा जानकारी मिलती है। नई 5-डोर फोर्स गुरखा का इंटीरियर ट्रैक्स क्रूजर के जैसा लगता है। 5-डोर फोर्स गुरखा में जी-क्लास से प्रेरित डिजाइन मिलता है, जो बहुत लोगों को आकर्षित करता है। इसकी ऊंचाई के कारण रोड प्रेजेंस अच्छी है। ऑफ-रोडिंग के लिए कुछ मामलों में इसे थार से बेहतर माना जाता है क्योंकि इसमें आगे और पीछे MLD (mechanical locking differential) मिलता है।

Mahindra Thar VS Force Gurkha

जी न्‍यूज पर आई रिपोर्ट के अनुसार 5-डोर वाली New Force Gurkha,3-डोर वाले वर्जन के समान लेआउट में आती है। बात करें कि कंपनी ने इसमें क्‍या चेंजेस किए है तो इसमें Force Moters ने पीछे की विंडो के लिए पावर बटन दिए हैं, जो पिछले दरवाजों पर हैं। Force Moters ने इसमें फ्रंट डोर विंडो कंट्रोल अभी भी सेंटर कंसोल पर दिए हैं। 5-डोर फोर्स गुरखा को दूसरी और तीसरी, दोनों रो में कैप्टन सीटों के साथ 6-सीटर लेआउट में भी पेश किया जा सकता है। इसके अलावा, दूसरी रो में बेंच और तीसरी रो में कैप्टन सीट के साथ 7 सीटर लेआउट में भी आएगी।

Mahindra Thar VS Force Gurkha

5-डोर गोरखा की कीमत 5-door Gurkha price

लोअर-स्पेक 5-डोर गुरखा की कीमत 3-डोर Force Gurkha के आसपास या उससे भी कम हो सकती है। इतना ही नहीं, 9 सीटर ऑप्शन के लिए इसमें थर्ड रो में जम्प सीटें भी दी जा सकती है। वर्तमान में, 3-दरवाजे वाली गुरखा की कीमत 14.75 लाख रुपये है। टॉप-स्पेक 5-डोर गोरखा की कीमत 15.5 से 16 लाख रुपये हो सकती है. यह आगामी 5-डोर महिंद्रा थार और 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी को टक्कर देगी।

News Source: ZeeNews

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News