
Mahindra Scorpio S9 : भारतीय मार्केट में महिंद्रा कंपनी की कारों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। वैसे तो महिंद्रा की सबसे ज्यादा प्रचलित गाड़ी थार (Thar) है। आज एक और प्रचलित SUV Scorpio S9 के बारे में बताएंगे जो 2179 cc के दमदार इंजन के साथ 17 Kmpl का जबरदस्त माइलेज भी देती है। कंपनी ने जब इस SUV को लॉन्च किया था, तब इसकी शुरूआती कीमत 17.30 लाख रुपए रखी थी, लेकिन अब Mahindra Scorpio S9 की कीमत घटा कर 9 लाख रूपये कर दी है। आइए जानते है इस SUV की पूरी डिटेल्स…
मात्र 9 लाख रुपए में घर लाए ये SUV (Mahindra Scorpio S9)
आप Scorpio S9 गाड़ी को मार्केट में खरीदने जाते हैं तो इसकी एक्स शोरूम कीमत ही 17.30 लाख रुपए पड़ती है। लेकिन अभी आपको यही गाड़ी cardekho.com की वेबसाइट पर मात्र ₹9 लाख रुपए मिल जाएगी। जहां पर इसके फर्स्ट ओनर ने अभी तक इस गाड़ी को 1,20,000 किलोमीटर चलाया है।
ऑनर के मुताबिक गाड़ी में अभी किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है तथा परफॉर्मेंस से जुड़ी भी आपको कोई समस्या देखने के लिए नहीं मिलेगी। यह गाड़ी अभी बिल्कुल स्क्रैचलेस है और देखने में एकदम न्यू कंडीशन में है।
- यह भी पढ़ें: Xiaomi Redmi A3 : Xiaomi का धांसू 5G फोन हुआ लॉन्च, 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ डुअल कैमरा क्वालिटी

Mahindra Scorpio S9 के धांसू फीचर्स (Mahindra Scorpio S9)
Mahindra Scorpio S9 गाड़ी में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 2179 cc का 4 सिलेंडर वाला दमदार डीजल इंजन देखने के लिए मिल जाता है जो 136.78 bhp की पावर तथा 319 NM का टॉर्क जनरेट करता है। यह एक 7 सीटर मैन्युअल ट्रांसमिशन वाली SUV गाड़ी है। जिसमें आप एक बार में 60 लीटर तक फ्यूल डलवा सकते हैं। बात करें इस गाड़ी से मिलने वाले माइलेज की तो इससे आपको आसानी से 17 Kmpl का सिटी माइलेज मिल जाता है।
मिलेंगे कई सारे सेफ्टी फीचर्स (Mahindra Scorpio S9)
आपको महिंद्रा Scorpio S9 के अंदर आने वाले कंफर्ट फीचर्स देखने को मिल सकते है। इसमें आपको पावर स्टीयरिंग, हीटर, एयर कंडीशनर, पावर विंडो, एडजेस्टेबल स्टीयरिंग के साथ साथ सीट हेडरस्ट, पार्किंग सेंसर, टी थेफ्ट अलार्म, ड्राइवर तथा पैसेंजर के लिए कुल 2 एयरबैग, पावर डोर लॉक, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, वॉइस कमांड, की लैस एंट्री तथा फॉलो मी हेड लैंप और लेन चेंज इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए हैं। जो आपको गाड़ी चलने में सहयता करता है।
- यह भी पढ़ें: Tata Sumo 2024 : किफायती कीमत में लॉन्च हुई Tata Sumo, अट्रैक्टिव लुक और धांसू फीचर्स देख उड़ जाएंगे आपके होश
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇