Mahindra Scorpio-N Z6 : महिंद्रा ने भारतीय बाजार में कुछ दिनों पहले अपनी Mahindra Scorpio-N Z6 को लॉन्च किया था। अब महिंद्रा ने इस स्कॉर्पियो की कीमत में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने कीमत बढ़ाने के साथ-साथ कुछ फीचर्स में भी कटौती की है। ग्राहकों को अब Z6 वेरिएंट में कम फीचर मिलेंगे तो वहीं इसके लिए ज्यादा कीमत देना पड़ेगा। आइए जानते है फीचर्स में क्या हुआ अपडेट और कितनी बढ़ा दी कीमत…
जानें Scorpio-N Z6 में क्या हुए बदलाव? (Mahindra Scorpio-N Z6)
स्कॉर्पियो में अपडेट से पहले 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट के साथ आता था, जिसमें महिंद्रा का एड्रेनोएक्स इंटरफ़ेस और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो/ऐप्पल कारप्ले शामिल थे। इसमें कनेक्टेड कार फीचर्स और वॉइस-एनेबल्ड रिक्वेस्ट के लिए बिल्ट-इन एलेक्सा शामिल था। मिड-स्पेक स्कॉर्पियो-एन में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 7-इंच टीएफटी मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले मिलती थी।
अब अपडेट के बाद Z6 वेरिएंट 31,000 रुपये तक महंगा हो गया है और ऊपर बताए गए फीचर्स भी नहीं मिलते हैं। इसमें अब 7-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट मिलती है, जो केवल वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करती है। इसमें कोई कनेक्टेड कार तकनीक नहीं है। (Mahindra Scorpio-N Z6)
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए अब 4.2 इंच का मोनोक्रोम डिस्प्ले मिलता है। महिंद्रा अपनी स्कॉर्पियो-एन में स्टैंडर्ड तौर पर कूल्ड ग्लव बॉक्स भी पेश करती थी लेकिन अब इसे केवल टॉप-स्पेक Z8 और Z8L वेरिएंट तक लिमिटेड कर दिया गया है। (Mahindra Scorpio-N Z6)
Mahindra Scorpio-N Z6 की कीमत और मुकाबला (Mahindra Scorpio-N Z6)
गौरतलब है कि महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की कीमतें वर्तमान में 13.26 लाख रुपये से 24.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक हैं। यह Mahindra XUV700, Tata Harrier/ Safari और MG Hector/Hector Plus के मुकाबले में ज्यादा रगेड ऑप्शन है। (Mahindra Scorpio-N Z6)
- Also Read: Oppo Reno 11 Series : महज 10 हजार में मिल रहा OPPO के ये 5G फोन, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी भी
टेक/ऑटो और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇