मुंबई : Maharashtra News महाराष्ट्र के ठाणे जिले में गुरूवार को केमिकल फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। दमकल विभाग की टीम के अनुसार तीन शव फैक्ट्री से शुक्रवार को भी बरामद किए गए हैं। इस ब्लास्ट का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि फैक्ट्री में लोग काम कर रहे है। इस बीच जोरदार धमाका होता है। इसके बाद फैक्ट्री में आग लग जाती है और चीख पुकार मच जाती है। ब्लास्ट के साथ ही आग भीषण होने की वजह कई लोग उसमें झुलस गए। अनना- फानन में लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर गुरुवार को ही 7 लोगों की जान जा चुकी थी।
https://x.com/ANI/status/1793836109207900566?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1793836109207900566%7Ctwgr%5Ee1c9913e6ed674fd2a4b2a30ee0b7be490cbc212%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ibc24.in%2Fcountry%2Fdeath-toll-in-chemical-factory-blast-rises-to-10-video-of-incident-surfaced-2526425.html
रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा
Maharashtra News हादसे के बाद फिलहाल घटना स्थल पर अभी भी स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम मौजूद है। दमकल विभाग से जुड़े अधिकारी ने बताया कि रेक्स्यू ऑपरेशन कर लिया गया है। फिलहाल अंदर अब किसी के शव नहीं है। क्योंकि रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अब तक कोई पूछताछ के लिए नहीं आया है कि उसके सगे संबधित फैक्ट्री में काम करते थे, जो अभी तक घर नहीं आए हैं।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com