Agrasen Jayanti 2022 : धूमधाम से मनाई जाएगी अग्रसेन जयंती, निकलेगी भव्य शोभायात्रा-मेधावी छात्र और प्रतिभागी होंगे पुरस्कृत

By
Last updated:

Maharaja-Agrasen-Jayanti 2022

Agrasen Jayanti 2022 : अग्रसेन जयंती पर 26 सितम्बर, सोमवार को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों सहित विभिन्न आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन श्री अग्रसेन भवन घोड़ाडोंगरी में होगा।

तरूण अग्रवाल मंडल घोड़ाडोंगरी के अध्यक्ष डॉ. कृष्ण गोपाल अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अग्रकुल प्रवर्तक श्री महाराजाधिराज अग्रसेन महाराज जी की जयंती महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर सपरिवार उपस्थित होने की अपील की गई है।

कार्यक्रम मुख्य अतिथि सक्रिय समाजसेवी नवनीत गर्ग बैतूल, विशेष अतिथि श्रीमती नेहा गर्ग ब्रांड एंबेसडर, नगरपालिका परिषद् बैतूल एवं पवन अग्रवाल उपाध्यक्ष, जिला युवा अग्रवाल महासभा बैतूल की विशेष गरिमामयी उपस्थिति में होगा।

तरूण अग्रवाल महिला मंडल घोड़ाडोंगरी की अध्यक्ष श्रीमती उषा अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को शाम 4:00 बजे श्री अग्रसेन भवन से शोभायात्रा निकाली जाएगी। शाम 7:30 बजे अतिथियों एवं बुजुर्गो का सम्मान, मेधावी छात्रों एवं अन्य पुरुस्कार वितरण किया जाएगा। शाम 7:00 बजे पूजन-अर्चन एवं आरती के साथ प्रसादी वितरण किया जाएगा।

तरूण युवा अग्रवाल मंडल घोड़ाडोंगरी के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल  ने क्षेत्र के सभी अग्रबंधु से निवेदन किया है कि 26 सितम्बर को शाम 4:00 बजे अपने प्रतिष्ठानों को मंगल करके अग्रसेन भवन पहुंच कर शोभा यात्रा में सम्मिलित हों तथा अपने घरों के सामने रंगोली बनाएं एवं दीप प्रज्वलन करें।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News