Mahankal Bhajan: आज सुनें बाबा महाकाल का ये प्‍यारा भजन, ”नजरें जरा मिला लें महाकाल डमरू वाले”-nitin bagwan Bhajan

By
Last updated:

Mahankal Bhajan: रोम-रोम झूम उठेगा महाकाल की भक्ति में जब आज सोमवार की शुरूआत करेंगेे इस भजन के साथ, आनंद लीजिए ''नजरें जरा मिला लें महाकाल डमरू वाले''-nitin bagwan Bhajan

Mahankal Bhajan: जय श्री महाकाल मित्रों “बैतूल अपडेट”  द्वारा अपने पाठकों के लिए शुरु की गई सीरिज “गुड मॉर्निंग इंडिया” शुरु की गई है। हम इस सीरिज में आपके लिए प्रतिदिन सुबह भजनों और गीतों को लेकर आते है, जिससे सुनने के बाद आपका मन प्रसन्‍न रहें और आप भक्तिभाव से जुड़े रहें। आज सोमवार की सुुुबह हम आपके लिए लेकर आए महाकाल का प्रसिद्ध भजन “नजरें जरा मिला लें महाकाल डमरू वाले”

यूट्यूब चैनल nitin bagwan bhajan पर (नजरें जरा मिला लें महाकाल डमरू वाले ) अपलोड किया गया है। ये भजन आपको महाकाल की भक्ति से भर देगा। पूरा भजन सुनने के बाद आप बेहद प्रसन्‍नता महसूस करेंगे।

तो चलिए बिना देरी किए सुनते हैं nitin bagwan का ”नजरें जरा मिला लें महाकाल डमरू वाले”

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News