Mahakal Darshan Today: आज की शुरुआत करें बाबा महाकाल के दर्शन और आरती के साथ

 

Mahakal Darshan Today: हर हर महादेव मित्रों “बैतूल अपडेट”  द्वारा अपने पाठकों के लिए “गुड मॉर्निंग इंडिया” सीरिज शुरु की गई है। हम इस सीरिज में आपके लिए प्रतिदिन सुबह भजनों और गीतों को लेकर आते है, जिससे सुनने के बाद आपका मन प्रसन्‍न रहें और आप भक्तिभाव से जुड़े रहें। आज सोमवार की सुुुबह हम आपके लिए लेकर आए उज्‍जैन के राजा बाबा श्री “महाकाल की आरती”

यूट्यूब चैनल Unix Bhakti पर (महाकाल की आरती) अपलोड की गई है। ये सुंदर आरती आपको बेहद पसंद आएगी और आप इसे पूरी सु‍ने बिना रह नहीं पाएंगे।

Also Read: Krishna Bhajan : इतनी मधुुर आवाज, इतना प्‍यारा भजन, सुनकर मन में जल उठेंगे भक्ति के दीप-Shree Krishna Govinda Hare Murari

तो चलिए बिना देरी किए सुनते हैं ”महाकाल आरती | Mahakal Aarti”

यहां पढ़ें बाबा महाकाल की पूरी आरती | Mahakal Darshan Today

जय महाँकाल राजा भोले हर महाँकाल राजा ।
ब्रह्मा विष्णु सदा शिव अर्द्धांगी धारा ॥ ॐ जय शिव…॥
एकानन चतुरानन पंचानन राजे ।
हंसानन गरुड़ासन वृषवाहन साजे ॥ ॐ जय शिव…॥
दो भुज चार चतुर्भुज दस भुज अति सोहे।
त्रिगुण रूपनिरखता
भोले जी का रूप निरखता
त्रिभुवन जन मोहे ॥ ॐ जय शिव…॥
अक्षमाला बनमाला रुण्डमाला धारी
भोले मुण्ड माला धारी ।
चंदन मृगमद सोहै
भाले शशिधारी ॥ ॐ जय शिव…॥
श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे ।
सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे ॥ ॐ जय शिव…॥
कर के मध्य कमंडलु,
चक्र त्रिशूल धर्ता,
चक्र त्रिशूल धर्ता।
जगकर्ता जगभर्ता
जगकर्ता जगभर्ता
जगपालनकर्ता ॥ ॐ जय शिव…॥
ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका ।
ओम्कारेश्वर के मध्ये,
उज्जैन नगर के मध्ये
ये तीनों एका॥ हरि ॐ हर हर हर महादेव॥
उज्जैन में महाँकाल विराजत नन्दी ब्रह्मचारी,
संग नन्दी ब्रह्मचारी।
नित उठि भोग लगावत
भोले जी के दर्शन पावत
महिमा अति भारी ॥ हरि ॐ हर हर हर महादेव॥
महाँकाल जी की आरती जो कोई नर गावे,
वाके आनन्द होइ जावे,
वाके दुख सब टल जावे,
वाके घर लक्ष्मी आवे।
कहत शिवानन्द स्वामी मन भजत हरे हर स्वामी मनवांछित फल पावे ॥ हरि ॐ हर हर हर महादेव।।
जय महाँकाल राजा
भोले हर महाँकाल राजा
भोले भूरी जटा वाला
भोले रहते मतवाला
भोले ओढ़त मृगछाला
भोले पियत भंग प्याला
भोले भस्मी रमाने वाला
भोले पार्वती को प्यार ।।
ब्रह्मा विष्णु सदा शिव
भोले भोले नाथ महाशिव
अर्द्धांगी धारा ॥
॥ हरि ॐ हर हर हर महादेव॥ (Mahakal Darshan Today)

Also Read: Tum Prem Ho : सुबह-सुबह श्रीकृष्‍ण और राधा का ये गीत सुनकर खो जाए प्रेम के सागर में

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News