जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ ऐतिहासिक आयोजन, 7219 देहदान के संकल्प फार्म भी भरे गए
Mahaavishaal Samaagam Betul : बैतूल। बैतूल जिला मुख्यालय के समीप ग्राम उड़दन स्थित सतलोक आश्रम में संत रामपाल महाराज के पावन सानिध्य में महाविशाल समागम चल रहा है। कार्यक्रम के दूसरे दिन संत रामपाल महाराज के समाज सुधार कार्यों के अंतर्गत मात्र 17 मिनिट में गुरुवाणी द्वारा 101 जोड़ों का दहेज मुक्त विवाह संपन्न हुआ।
जिला चिकित्सालय बैतूल से आए स्टाफ की मौजूदगी में अनुयायियों द्वारा 482 यूनिट रक्तदान भी किया गया। साथ ही 7219 देहदान के संकल्प फार्म भरे गए। बिना दान, दहेज, बिना फिजूलखर्ची के साथ हुए इस विवाह में किसी भी प्रकार का आडंबर देखने को नहीं मिला।
विवाह के सभी जोड़े सादे कपड़ो में बैठे रहे व अपने गुरुदेव की अमरवाणी को सुनकर सादगीपूर्ण तरीके से विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। समागम में आने वाले श्रद्धालुओं के बैठने के लिए 300 बाय 600 व 75 बाय 200 का पांडाल, भंडारे के लिए 60 बाय 600 व 120 बाय 350 के पांडाल लगाए गए हैं। साथ ही जूता घर, पार्किंग, मोबाइल चार्जिंग, शौचालय आदि की पर्याप्त सुविधा के साथ आध्यात्मिक प्रदर्शनी व नि:शुल्क नामदीक्षा की व्यवस्था भी की गई।
प्रदर्शनी बनी सभी के आकर्षण का केंद्र (Mahaavishaal Samaagam Betul)
फोरलेन से आश्रम तक की दूरी में बने रोड पर लगी प्रदर्शनी इतनी सुंदर लग रही है कि लोग गाड़ी रोककर देखते ही रह गए। समागम के दूसरे दिन तक 4912 लोगो ने संत रामपाल महाराज जी से नि:शुल्क नामदीक्षा ग्रहण कर अपने जीवन को सफल बनाया। (Mahaavishaal Samaagam Betul)
बिना पुलिस-सेना के सुचारू व्यवस्था (Mahaavishaal Samaagam Betul)
कार्यक्रम में आए प्रशासन के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने कहा कि इतनी अधिक तादाद में श्रद्धालुओं के आने के बाद भी यातायात सुविधा में किसी प्रकार की अव्यवस्था व संगत में भगदड़ देखने को नहीं मिली। उन्होंने यह भी कहा कि कहीं भी इतने विशाल कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस के जवान व मिलिट्री बुलानी होती है, लेकिन संत रामपाल महाराज के कार्यक्रम में सारी व्यवस्था उनके सेवादार भक्त ही कर लेते हंै। (Mahaavishaal Samaagam Betul)
ग्रहण किया पापनाशक भंडारा (Mahaavishaal Samaagam Betul)
अपने गुरुदेव के आदेशानुसार आने वाली सर्व संगत शांतिपूर्वक आकर अमर वाणी को श्रवण कर भंडारा प्रसादी लेकर वापस अपने घर जाती रही। कार्यक्रम में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आकर पापनाशक भंडारा ग्रहण किया। (Mahaavishaal Samaagam Betul)
18 लाख लोगों को कराया था भोजन (Mahaavishaal Samaagam Betul)
आश्रम के सेवादारों ने बताया कि जब कबीर साहेब जी को बदनाम करने के लिए उनके नाम से झूठी चि_ी डालकर पूरे भारतवर्ष के लोगों को भंडारे का निमंत्रण दिया था तो कबीर साहेब जी ने अपनी शक्ति से काशी में तीन दिनों तक 18 लाख लोगों को मोहक भोजन सतलोक से लाकर खिलाया था। (Mahaavishaal Samaagam Betul)
- Read Also : Jokes In Hindi : पति- ये लो एक हजार रूपये आज से मेरी चुगली मत करना, पत्नी का जवाब सुन नहीं रूकेगी हंसी…
मनाया जा रहा दिव्य धर्म यज्ञ दिवस (Mahaavishaal Samaagam Betul)
उसी की याद में आज हमारे सतगुरुदेव संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में ये 510 वां ‘दिव्य धर्म यज्ञ दिवस’ मनाया जा रहा है। जिसमे पूरे मानव समाज को आने का खुला निमंत्रण दिया गया है। इस महाविशाल भंडारे में शुद्ध देशी घी से बने लड्डू, जलेबी, सब्जी, पूड़ी, दाल, चावल का भंडारा दिया जा रहा है। साथ ही आदरणीय संत गरीबदास जी महाराज जी के अमर ग्रन्थ साहिब की अमरवाणी का अखंड पाठ चल रहा है। (Mahaavishaal Samaagam Betul)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com