Machna Janmotsav 2022: 8 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा मां माचना जन्मोत्सव, आयोजन की रूपरेखा बनाने हुई बैठक, नदी स्वच्छता अभियान में जुटने का आह्वान 

 

 

Machna Janmotsav 2022: बैतूल की जीवनदायिनी नदी माँ माचना का जन्मोत्सव आगामी 8 नवम्बर कार्तिक पूर्णिमा को सायं 7 बजे फिल्टर प्लान्ट (Machana Filter Plant) माचना घाट पर मनाया जायेगा। इस हेतु माँ माचना जन्मोत्सव समिति की बैठक बुधवार को माचना एनीकेट पर रखी गई। जिसमें जल प्रहरी मोहन नागर ने नदी पुनर्जीवन व नदी स्वच्छता पर कार्यकर्ताओं से चर्चा की। वर्षाजल का संरक्षण व नदी किनारे वृक्षों की श्रंखला बनाने की उन्होंने रूपरेखा सबके सामने रखी।

बैठक में सांसद दुर्गादास उइके ने कहा कि माचना हमें वर्ष भर जल देती है। उसे साफ और स्वच्छ रखना सबका दायित्व है। नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर ने नदी में पूजा सामग्री न डालने का सबसे आग्रह किया व कहा कि इसके लिए स्वच्छता वाहन में पूजा सामग्री का अलग से बॉक्स लगाया जायेगा व उसका जैविक खाद बनाया जावेगा।

Also Read: 100 किमी रेंज वाली Baaz Bikes की कीमत है मात्र 35 हजार रुपए, आग से बचने के लिए भी है खास सुविधा, लोगों को लुभा रहे तगड़े फीचर्स

माँ माचना जन्मोत्सव समिति के संयोजक आनंद प्रजापति ने माचना जन्मोत्सव के आयोजन को लेकर सबसे आग्रह किया कि दीपदान में केवल आटे के ही दीपक जलाने की अनुमति होगी व पलाश तथा माहुर के दोने में ही दीपदान किया जायेगा।

Also Read: Kathia Wheat Cultivation : किसानों के लिए सोने से कम नहीं है गेहूं की येे किस्‍म, 60 क्विंटल तक होता है उत्‍पादन, दाम भी है 6 हजार, इस तरह करें खेती

बैठक के पूर्व माचना जन्मोत्सव समिति के कार्यकर्ताओं ने प्रात:काल एक घण्टा नदी के घाट व नदी जल की स्वच्छता की। नदी के पानी से प्लास्टिक व अन्य अपशिष्ट सामग्री को हटाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा आंवला नवमी पर माचना किनारे आंवला के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन नरेश लहरपुरे ने किया तथा आभार नगर पालिका उपाध्यक्ष महेश राठौर ने माना।

Also Read: Fati Ediyo Ka ilaj: सर्दी में अब परेशान नहीं करेंगी फटी एड़ियां, घर पर ही करें येे उपाय, मिलेगा चमत्‍कारिक लाभ

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News