Machna Janmotsav 2022: बैतूल की जीवनदायिनी नदी माँ माचना का जन्मोत्सव आगामी 8 नवम्बर कार्तिक पूर्णिमा को सायं 7 बजे फिल्टर प्लान्ट (Machana Filter Plant) माचना घाट पर मनाया जायेगा। इस हेतु माँ माचना जन्मोत्सव समिति की बैठक बुधवार को माचना एनीकेट पर रखी गई। जिसमें जल प्रहरी मोहन नागर ने नदी पुनर्जीवन व नदी स्वच्छता पर कार्यकर्ताओं से चर्चा की। वर्षाजल का संरक्षण व नदी किनारे वृक्षों की श्रंखला बनाने की उन्होंने रूपरेखा सबके सामने रखी।
बैठक में सांसद दुर्गादास उइके ने कहा कि माचना हमें वर्ष भर जल देती है। उसे साफ और स्वच्छ रखना सबका दायित्व है। नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर ने नदी में पूजा सामग्री न डालने का सबसे आग्रह किया व कहा कि इसके लिए स्वच्छता वाहन में पूजा सामग्री का अलग से बॉक्स लगाया जायेगा व उसका जैविक खाद बनाया जावेगा।
माँ माचना जन्मोत्सव समिति के संयोजक आनंद प्रजापति ने माचना जन्मोत्सव के आयोजन को लेकर सबसे आग्रह किया कि दीपदान में केवल आटे के ही दीपक जलाने की अनुमति होगी व पलाश तथा माहुर के दोने में ही दीपदान किया जायेगा।
बैठक के पूर्व माचना जन्मोत्सव समिति के कार्यकर्ताओं ने प्रात:काल एक घण्टा नदी के घाट व नदी जल की स्वच्छता की। नदी के पानी से प्लास्टिक व अन्य अपशिष्ट सामग्री को हटाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा आंवला नवमी पर माचना किनारे आंवला के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन नरेश लहरपुरे ने किया तथा आभार नगर पालिका उपाध्यक्ष महेश राठौर ने माना।