Maa Machana Janmotsav: हजारों दीपों से जगमगाएगा माचना घाट, माहुर के पत्तों पर होगा दीपदान, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे

Maa Machana Janmotsav: हजारों दीपों से जगमगाएगा माचना घाट, माहुर के पत्तों पर होगा दीपदान, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे
Maa Machana Janmotsav: हजारों दीपों से जगमगाएगा माचना घाट, माहुर के पत्तों पर होगा दीपदान, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे

Maa Machana Janmotsav : बैतूल। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार शाम को मां माचना जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में मां माचना एवं सिखों के प्रथम गुरु गुरू नानक का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस पर्व को मनाने माचना जन्मोत्सव समिति एवं नगरवासियों ने तैयारिया पूर्ण कर ली हैं।

समिति के संयोजक आनंद प्रजापति ने बताया कि इस वर्ष माचना जयंती के 3 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। इसलिए इस पर्व को बड़ी श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत दोपहर 2 से 5 बजे तक माचना घाट एनीकेट पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा।

शाम 5 से 6 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। अतिथि उद्बोधन के बाद दीपोत्सव मनाया जाएगा। इसके तहत सैकड़ो श्रद्धालुओं द्वारा माचना घाट पर 5 हजार दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे। इनमें 3 हजार दीपक घाट पर प्रज्वलित करेंगे। वहीं 2 हजार आटे के दीपक का दीपदान माहुर के पत्तों पर होगा। मां माचना की आरती के बाद आकर्षक आतिशबाजी होगी। (Maa Machana Janmotsav)

महिला मंडल ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका (Maa Machana Janmotsav)

मां माचना को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने के लिए मां माचना जन्मोत्सव समिति द्वारा यह अभिनव पहल की गई है। इस अभियान में महिलाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शहर के विभिन्न वार्डों में समिति से जुड़ी महिलाओं ने मेहुल के पत्तों से बने दोने वितरित किए। श्रद्धालुओं द्वारा दोने पर दीपदान किया जाएगा। समिति की इस पहल से माचना नदी स्वच्छ एवं निर्मल रहेगी। (Maa Machana Janmotsav)

गौरतलब है कि पूर्व में श्रद्धालुओं द्वारा डिस्पोजल पर दीपक रखकर दीपदान किया जाता था। इससे समिति का उद्देश्य पूर्ण नहीं हो पा रहा था। इसको देखते हुए समिति ने इस वर्ष यह सार्थक पहल की है इससे लोगों की आस्था के साथ ही नदियों को स्वच्छ रखने का भी संदेश जाएगा। (Maa Machana Janmotsav)

पीले चावल देकर दिया आमंत्रण (Maa Machana Janmotsav)

समिति के नरेश लहरपुरे ने बताया कि माचना जन्म उत्सव समिति के विशेष आमंत्रण पर नगर की जनता, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का माचना घाट पर जमावड़ा रहेगा। माचना जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए समिति द्वारा पीले चावल देकर श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है। रविवार को कार्यक्रम स्थल माचना घाट पर पहुंचकर कार्यक्रम की रूपरेखा को सभी की सहमति से अंतिम रूप दिया गया। (Maa Machana Janmotsav)

घर-घर जाकर वितरित किए दोने (Maa Machana Janmotsav)

समिति की संध्या माथनकर, कला माकोड़े, रिंकी लोखंडे, प्रमिला, कामथकर, कौशल्या साहू, बाली, गीता, कला माकोड़े, अंजनी बेले, सरोज पवार, आम्रपाली, योगिता, सविता रावत, प्रियंका, दुर्गा विश्वकर्मा, संध्या अतुलकर, वंदना, माधुरी राजूरकर, मालती देशमुख सहित विवेकानंद वार्ड की महिलाओं ने घर-घर जा कर माचना जयंती के अवसर पर दीपदान हेतु पीले चावल एवं माहुर के दोने वितरित कर आटे के दीपक बनाकर लाने का आग्रह किया। (Maa Machana Janmotsav)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News