
▪️असमय हुई बारिश के कारण भी श्रद्धालुओं के उत्साह में नहीं आई कमी
Maa Machana Janmotsav 2023 : बैतूल। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को बैतूल शहर के ग्रीन सिटी फिल्टर प्लांट स्थित माचना नदी का किनारा जगमगा उठा। कार्तिक पूर्णिमा पर नदी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मेहुल के पत्तों पर दीपदान किया। आयोजन के बाद जमकर आतिशबाजी की गई। बारिश के बाद भी श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई और बड़ी संख्या में यहां पर श्रद्धालु मौजूद रहे।

इस दौरान संसद सदस्य डीडी उईके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, भारत भारती के सचिव और जल प्रहरी मोहन नागर, नपाध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, उपाध्यक्ष महेश राठौर, पार्षद अंजुरानी शर्मा, जन्मोत्सव समिति के संयोजक आनंद प्रजापति, राजेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा सहित अन्य नागरिक उपस्थित रहे।
- Read Also : Sanp ka Video: सीधा खड़ा होकर पेड़ पर चढ़ गया बड़ा सा सांप, देखने वालों के हो गए रोंगटे खड़े, देखें वीडियो….

आयोजन में अतिथियों ने नदी के महत्व पर प्रकाश डाला और मौजूद लोगों से नदी को संरक्षित और शुद्धिकरण में अपना योगदान देने की अपील की। कार्यक्रम के तहत दोपहर 2 से 5 बजे तक माचना घाट एनीकेट पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।
- Read Also : Mahaavishaal Samaagam Betul : महज 17 मिनट में 101 जोड़ों का हुआ दहेज मुक्त विवाह, 482 यूनिट रक्तदान
शाम 5 से 6 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद दीपोत्सव मनाया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम में सैकड़ो श्रद्धालु सहित गायत्री परिवार के सदस्य, पार्षद, नपा अमला, गंज पुलिस स्टाफ व बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं उपस्थित रहीं।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com