
जन्मोत्सव के लिए शुक्रवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने की घाटों की स्वच्छता, आयोजन की बनाई रूपरेखा
Maa Machana Janmotsav 2023 : मध्यप्रदेश के बैतूल शहर में जीवनदायिनी मां माचना नदी का जन्मोत्सव (Maa Machana Janmotsav 2023) धूमधाम से मनाया जाएगा। यह आयोजन कार्तिक पूर्णिमा (27 नवम्बर, सोमवार) को आयोजित होगा।
माचना एनीकेट घाट पर पूर्णिमा की सायं 5.30 बजे मां माचना की आरती कर आटे से बने दीपक का माहुर के पत्तों में दीपदान किया जाएगा। कार्यक्रम में आमजन को नदी से जोड़ने हेतु घर-घर पीले चावल से निमंत्रण दिया जा रहा है। (Maa Machana Janmotsav 2023)

जन्मोत्सव की पूर्व तैयारी हेतु शुक्रवार को प्रात: 7 से 9 बजे तक सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माचना के घाटों की स्वच्छता की। श्रमदानियों ने घाट से मिट्टी व पानी से अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकाला। एनीकेट के आगे स्टॉप डैम बन जाने से घाट पर सरोवर जैसा दृश्य बन गया है। (Maa Machana Janmotsav 2023)

बैठक में बनाई आयोजन की रूपरेखा (Maa Machana Janmotsav 2023)
श्रमदान के पश्चात आयोजित बैठक में जन्मोत्सव के आयोजन की रूपरेखा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मां माचना की भव्य आरती, दीपदान, पार्किंग, प्रसाद वितरण को लेकर मां माचना जन्मोत्सव समिति के कार्यकर्ताओं ने योजना बनाई। (Maa Machana Janmotsav 2023)

नदियां, धरती की रक्त शिराएं : नागर (Maa Machana Janmotsav 2023)
बैठक को संबोधित करते हुए जल प्रहरी मोहन नागर ने कहा कि नदियां धरती की रक्त शिराएं हैं। वे जितनी स्वच्छ रहेंगी, हमें उतना ही जल शुद्ध मिलेगा। श्री नागर ने कहा कि हमने जन्मदात्री मां के साथ धरती और नदियों को भी मां माना है। क्योंकि, वे जल के द्वारा हमारा पोषण करती है। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि 185 किलोमीटर लम्बी जीवनदायिनी माचना नदी को सदानीरा व स्वच्छ रखने का कार्य नदी किनारे के नागरिक करें। (Maa Machana Janmotsav 2023)

कार्यक्रम में सभी करें सहयोग : नपाध्यक्ष (Maa Machana Janmotsav 2023)
नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आयोजन में नगर पालिका अपनी ओर से पूरा सहयोग करेगी। लेकिन, कार्यक्रम अधिक से अधिक भव्य तरीके से हो सके, इसके लिए सभी श्रद्धालुओं को भी सहयोग के लिए आगे आना होगा। नरेश लहरपुरे ने व्यवस्था सम्बन्धी जानकारियां दी। अंत में सभी का आभार मां माचना जन्मोत्सव समिति के संयोजक आनंद प्रजापति ने माना। (Maa Machana Janmotsav 2023)
श्रमदान में इनकी रही सहभागिता (Maa Machana Janmotsav 2023)
नदी स्वच्छता के श्रमदान कार्यक्रम में नगर से सीए प्रदीप खण्डेलवाल, हेमन्तचन्द्र दुबे (बबलू भैया), सराफा व्यापारी नवीन तातेड़, महेश राठौर, सोमती धुर्वे, अंजूरानी शर्मा, कला मकोड़े, प्रमिला कामतकर, रिंकी लोखंडे, दुर्गा विश्वकर्मा, बबलू मालवी, बंडू धोटे, शिवदयाल साहू, मनीष धोटे, आशीष पटैया, तरुण वैद्य, डब्बू तलेड़ा, सोहन सावनेर, बबलू श्रीवास, मीरचंद साहू, दीपक चड़ोकार, गणेश साहू, गणेश पवार, राजेश शर्मा, कृष्णा पवार, संतोष पवार, उमेश पवार, कुसुमलाल पवार, नरेश लहरपुरे, आनंदराव बरमासे, कुलदीप माहौरे, यश कावरे, मनन गोस्वामी, आकाश गाडगे, दत्तू ठाकुर, कमल मालवी, कुणाल शर्मा, संजू देशमुख, धनराज माथनकर, गौरव गावंडे, राजेंद्र पवार, विजय साहू, प्रियांशु साहू, नरसिंह वागद्रे, जयगोपाल साहू, भूपेंद्र पवार, गुलाब साहू, अंकुर आर्य, उत्तम मालवीय, सतीश साहू, जितेंद्र पवार, दीपू धुर्वे, ओंमकार पवार सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। (Maa Machana Janmotsav 2023)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com