▪️ गोलू जौंजारे/निखिल सोनी ▪️
आमला/आठनेर। बैतूल जिले के आमला ब्लॉक में बुधवार शाम को 3 लोग नदी की बाढ़ में बह गए थे। इनमें से मां और मासूम बेटी के शव मिल गए हैं। वहीं युवक की तलाश जारी है। तलाश करने के लिए एसडीआरएफ पहुंची है। उधर आठनेर क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है। उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बिछुआ निवासी राजेन्द्र (20)अपनी बहन संध्या पत्नी राजू भादेकर और भांजी लावण्या (3) को राखी मनाने के लिए बाइक से ग्राम लीलाझर से बिछुआ लेकर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में बिसखान और खारी के बीच खरपड़ा नदी को पार करते समय बाइक सहित तीनों बह गए थे। घटना मुलताई थाना क्षेत्र के तरोड़ा गांव की है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और 100 डायल मौके पर पहुंची थी। हालांकि अंधेरा होने की वजह से तलाश नहीं हो पाई।
आज सुबह से फिर तलाश शुरू की गई। इस बीच नदी का जल स्तर कम होने पर सीपी डोह के पास मां-बेटी का शव मिल गया है। दोनों के शव झाड़ी में फंसे थे। युवक का शव अभी नहीं मिला है। उसकी तलाश करने के लिए बैतूल से एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है। ग्रामीण और एसडीआरएफ टीम द्वारा युवक की तलाश की जा रही है।
बस की टक्कर से युवक की मौत
इधर आठनेर थाना क्षेत्र में एक बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर से प्रभातपट्टन जा रही निजी बस ने ग्राम टेमुरनी के पास बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में मगन सोलंकी (40) और रविंद्र हारोड़े (35) निवासी बलेगांव गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया रहा था। इस बीच मगन की रास्ते में मौत हो गई है। घटना गुरुवार सुबह 9.30 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर आठनेर पुलिस मौके पर पहुंची है।