Lumpy Disease : राबड़या गांव में पशुओं को लंपी बीमारी से बचाने ग्रामीणों ने की बाड़बंदी और बड़ा देव की पूजा अर्चना

▪️ निखिल सोनी, आठनेर

बैतूल जिले के आठनेर ब्लाक के ग्राम राबडया में पशुओं पर फैल रही अज्ञात बीमारी की रोकथाम हेतु ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह गांव के चारों ओर अनोखी पूजा अर्चना की। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि लगातार पशुओं में फैल रही रहस्यमयी बीमारी से परेशान किसानों ने महिलाओं के माध्यम से यह पूजा अर्चना की।

इसमें ग्राम का सामूहिक भ्रमण भी किया गया। महिलाओं ने सिर पर सूपडा और झाड़ू रखकर बड़ा देव की पूजा की। ग्रामीण बुजुर्ग के द्वारा बताया गया है कि ग्राम में पशुओं पर फैल रही बीमारी को रोकने एवं सुख समृद्धि का वातावरण बनाने पंरपरागत रूप से पूजा अर्चना की गई है।

समाजसेवी अमृत कवडकर ने बताया कि बड़ी संख्या में किसान अपने परिवार के साथ घर से बाहर निकले और पूजा अर्चना की। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लंपी बीमारी मवेशियों को अपनी गिरफ्त में ले रही है। इससे किसान बेहद चिंतित हैं। वे अपने मवेशियों को बचाने के लिए तरह तरह के जतन कर रहे हैं।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News