▪️ निखिल सोनी, आठनेर
बैतूल जिले के आठनेर ब्लाक के ग्राम राबडया में पशुओं पर फैल रही अज्ञात बीमारी की रोकथाम हेतु ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह गांव के चारों ओर अनोखी पूजा अर्चना की। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि लगातार पशुओं में फैल रही रहस्यमयी बीमारी से परेशान किसानों ने महिलाओं के माध्यम से यह पूजा अर्चना की।
इसमें ग्राम का सामूहिक भ्रमण भी किया गया। महिलाओं ने सिर पर सूपडा और झाड़ू रखकर बड़ा देव की पूजा की। ग्रामीण बुजुर्ग के द्वारा बताया गया है कि ग्राम में पशुओं पर फैल रही बीमारी को रोकने एवं सुख समृद्धि का वातावरण बनाने पंरपरागत रूप से पूजा अर्चना की गई है।
- Also Read: Honda ला रहा डैशिंग लुक वाली दमदार बाइक, फीचर्स ऐसे कि Bullet के छूट जाए पसीने-Honda CL500
समाजसेवी अमृत कवडकर ने बताया कि बड़ी संख्या में किसान अपने परिवार के साथ घर से बाहर निकले और पूजा अर्चना की। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लंपी बीमारी मवेशियों को अपनी गिरफ्त में ले रही है। इससे किसान बेहद चिंतित हैं। वे अपने मवेशियों को बचाने के लिए तरह तरह के जतन कर रहे हैं।