LPG Price: नए साल से पहले सस्‍ता हुआ सिलेंडर, अब इस कीमत में मिलेगा

By
Last updated:
LPG Price: नए साल से पहले सस्‍ता हुआ सिलेंडर, अब इस कीमत में मिलेगा
LPG Price: नए साल से पहले सस्‍ता हुआ सिलेंडर, अब इस कीमत में मिलेगा

LPG Price: नया साल (जनवरी 2024) शुरू होने से पहले ही केंद्र सरकार ने आज यानी 22 दिसंबर को LPG सिलेंडर 39.50 से रुपये सस्ता हो गया है। यह कटौती केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर में की गई है, हालांकि, घरेलू LPG सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

नई कीमत आज यानी 22 दिसंबर से लागू हो गई है। आज से दिल्ली में इंडेन कॉमर्शियल सिलेंडर 1757 रुपये में मिलेगा। एलपीजी की कीमत में इस कटौती से होटल और रेस्टोरंट जैसे कमर्शियल रसोई गैस उपयोगकर्ताओं को थोड़ी राहत मिली है। यहां जानें आज के नए रेट (LPG Price)….

कितनी हुई LPG सिलेंडर में कटौती? (LPG Price)

LPG की कीमत में इस कटौती से होटल और रेस्टोरंट जैसे कमर्शियल रसोई गैस उपयोगकर्ताओं को कुछ राहत मिली है। इससे पहले दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1796.50 रुपये, मुंबई में 1749 रुपये, कोलकाता में 1908 रुपये और चेन्नई में 1968.50 रुपये थी।

कीमत में 39.50 रुपये की कटौती के बाद कमर्शियल सिलेंडर अब कोलकाता में 1869 रुपये, मुंबई में 1710 रुपये और चेन्नई में 1929.50 रुपये में मिलेगा। यहां जानें आज के नए रेट (LPG Price)…..

शहरआज का रेट पहले का रेट
दिल्ली1757.00 1796.50
कोलकाता 1868.50 1908.00
मुंबई 1710.00 1749.00
चेन्नई1929.001968.50

कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत (LPG Price)

पिछले कुछ समय से कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में लगभग हर महीने उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इससे पहले 1 दिसंबर को 19 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर की कीमत में बदलाव किया गया था। वहीं, 16 नवंबर को कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 57 रुपये की कटौती की गई थी। घरेलू LPG सिलेंडर की बात करें तो अगस्त के बाद से इनके रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। (LPG Price)

घरेलू एलपीजी में कोई बदलाव नहीं (LPG Price)

बता दें कि 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 30 अगस्त 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम किए गए थे।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दिए गए अपडेट के अनुसार 14.2 किलो वाला घरेलू सिलेंडर आज भी 30 अगस्त वाले रेट पर ही मिल रहा है। दिल्ली में यह 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये और मुंबई में 902.50 रुपये है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News