LPG Gas Cylinder Price : नए साल पर 50 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, सिर्फ इन लोगों को मिलेगा फायदा

LPG Gas Cylinder Price : नए साल पर 50 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, सिर्फ इन लोगों को मिलेगा फायदा
LPG Gas Cylinder Price : नए साल पर 50 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, सिर्फ इन लोगों को मिलेगा फायदा

LPG Gas Cylinder Price: 1 जनवरी से पहले ही घरेलू LPG सिलेंडर 50 रूपये से सस्‍ता हो गया है। केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना की शुरुआत मई, 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। तब से लेकर अभी तक 10 करोड़ के करीब लोग‍ जुड़ चुके हैं। बता दें कि इस योजना के तहत 75 लाख नए कनेक्‍शन फ्री मिलेगे।

हालांकि, इस कटौती का फायदा राजस्थान में उज्जवला योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को मिलेगा और 1 जनवरी से यह 450 रुपये में उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि इससे पहले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 500 रुपये थी। तो आइए जानते हैं कि किन लोगों को मिलेगा लाभ…

कब हुई थी शुरुआत (LPG Gas Cylinder Price)

आपको बता दें कि उज्ज्वला योजना (LPG Gas Cylinder Price) की शुरुआत मई, 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इस योजना का मकसद गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों की महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन देना था। इसके जरिए लकड़ी या दूसरे तरीके से खाना पकाने वाली महिलाओं को धुंअे से बचाने का प्रयास किया गया। बता दें कि योजना के लाभार्थियों को पहली बार गैस सिलेंडर और एक गैस चूल्हा मुफ्त में दिया जाता है।

वहीं, केंद्र सरकार योजना के लाभार्थियों को घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Price) पर 300 रुपये की सब्सिडी देती है। यह सब्सिडी देशभर में लाभार्थियों को मिलती है। वहीं, यह लाभ सालभर में अधिकतम 12 बार मिलता है। योजना के तहत अगले 3 साल में महिलाओं को 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे। 75 लाख नए कनेक्शन के साथ ही योजना के तहत लाभान्वित होने वाली कुल महिलाओं की संख्या बढ़कर 10।35 करोड़ हो जाएगी।

कैसे करें अप्लाई (LPG Gas Cylinder Price)

  • सबसे पहले https://popbox.co.in/pmujjwalayojana/ की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • यहां एक फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
  • फॉर्म डाउनलोड करके सभी डिटेल्स को सब्मिट करें।
  • इसके बाद नजदीकी गैस एजेंसी के पास जमा कराएं।
  • डॉक्युमेंट में राशन कार्ड, फोटो, मोबाइल नंबर आदि की जरूरत होगी।
  • डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपको नया कनेक्शन मिल जाएगा।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Follow the Betul Update channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaB3AeZFCCobq8GblW2q

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Related Articles