LPG Gas Cylinder Price : बड़ा झटका! एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े, अब 1,780 रुपए में मिलेगा…

LPG Gas Cylinder Price : बड़ा झटका! एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े, अब 1,780 रुपए में मिलेगा…
Source: Credit – Social Media

LPG Gas Cylinder Price : देश की सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनी महीने की 1 तारीख को पेट्रोल-डीजल और एलपीजी के दाम बदलती है, लेकिन इस बार मंगलवार को 3 दिन बाद एलपीजी के दाम बढ़ाए गए हैं। देश में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है।

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में 7 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है।

1 मई 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 172 रुपए की कटौती की गई। इसके बाद 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक LPG सिलेंडर की दिल्ली खुदरा बिक्री कीमत (Delhi Retail Price) 1,773 रुपए से बढ़कर 1,780 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है। हालांकि, घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि बीते लगातार दो महीने कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम में कटौती करके राहत दी थी।

1 जून 2023 को सिलेंडर 83.5 रुपए सस्ता कर दिया गया था, जबकि इससे पहले 1 मई 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत (Commercial Cylinder Price) में 172 रुपए की कटौती की गई थी।

घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया (LPG Gas Cylinder Price)

हालांकि, घरेलू रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14 किलो वाले LPG Cylinder की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ था।

एक ओर जहां बीते कुछ महीनों से कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती और बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों (Domestic Gas Cylinder Prices) में आखिरी बार पहली मार्च 2023 को 50 रुपए की बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी। इसके बाद से इसके दाम स्थिर बने हुए हैं।

ताजा संशोधन में भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil Marketing Companies) ने घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। देश के चारों महानगरों में कीमतें यथावत बनी हुई हैं।

बड़ा झटका! LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, अब 1,780 रुपये में मिलेगा..-Big shock! LPG gas cylinder prices increased, will now be available for Rs 1,780..

LPG सिलेंडरों की कीमतों में 350.50 रुपये प्रति यूनिट बढ़ोतरी

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News