LPG Gas Connection: देश के लाखों LPG गैस के ग्राहकों के लिए एक जरूरी खबर है। यदि आपने अभी तक LPG Gas का E-Kyc नहीं करवाया है तो अब आपको गैस आपूर्ति नहीं होगी। इसी के साथ सब्सिडी भी नहीं मिलेगी। सरकार ने इसके लिए 31 दिसंबर 2023 तक समय निर्धारित किया था, लेकिन कई लोगों की E-Kyc नहीं होने की वजह से इसे बढ़ाकर 31 मई 2024 तक कर दी गई है। यदि आप अभी तक ये काम नहीं करवाया है तो जल्द ही करवा लें, नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
- यह भी पढ़ें: Dulhe Ka Viral Video: शादी में दूल्हे के दोस्तों ने किया कुछ ऐसा कारनामा, जिसे सुन नहीं रुक पाएंगी हंसी, देखें वीडियो
नहीं मिलेगी सब्सिडी, तुरंत करवाएं ई-केवाईसी
भारत गैस की स्थानीय उमा गैस एजेंसी के संचालक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि 31 मई तक भी ई-केवाईसी नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को एक तो आपूर्ति बाधित होगी और खासकर जो सब्सिडी का लाभ प्राप्त करते हैं उन्हें सब्सिडी नहीं दी जाएगी।
उनके अनुसार, उपभोक्ता जिनके नाम से कनेक्शन है वह अपना आधार कार्ड और गैस पासबुक लेकर एजेंसी के कार्यालय में सुबह 10 बजे से 5 बजे तक उपस्थित होकर अपना ई-केवाईसी करा सकते हैं।
- यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Fusion: मार्केट में आया तगड़े प्रोसेसर और फीचर्स के साथ नया स्मार्टफोन, कीमत बस इतनी…
घर बैठे कर सकते हैं ई-केवाईसी (LPG Gas Connection)
यदि ग्राहक किसी कारणवश एजेंसी पर नहीं जा सकते हैं, तो एंड्रॉयड के ऐप स्टोर से एचपी पे ऐप को डाउनलोड कर गैस एजेंसी पर पंजीकृत मोबाइल नंबर ऐप में लॉगिन करें। एलपीजी सलेक्ट करें और ई-केवाईसी पर क्लिक करें। स्क्रीन पर दिए जा रहे निर्देश का अनुपालन करें। एजेंसियों में भी सिर्फ एक मिनट में ई-केवाईसी हो जा रही है। गैस एजेंसियां सभी ग्राहकों को ई-केवाईसी करा रही है। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार सभी कनेक्शनों का सत्यापन अनिवार्य किया गया है।
- यह भी पढ़ें: Scooty ka Desi Jugad : ‘जुगाड़ वाले बाबा’ धूप से बचने के लिए लगाया गजब का दिमाग, देखें वीडियो
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇