LPG Cylinder Price : 1 अप्रैल से 300 रुपए सस्ता मिलेगा सिलेंडर, इन लोगों को मिलेगा लाभ

By
On:

LPG Cylinder Price : सामान्य ग्राहकों के मुकाबले उज्जवला लाभार्थियों को सिलेंडर 300 रुपये सस्ता मिलता है। बता दें कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार का कुल खर्च 12,000 करोड़ रुपये होगा। नया वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से शुरू होता है। वित्तीय वर्ष के पहले दिन से कई नियम बदलने वाले हैं। ऐसा ही एक नियम- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) से जुड़ा है।

दरअसल, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपये की छूट मिलती रहेगी। बता दें कि सब्सिडी की ये छूट 31 मार्च 2024 तक के लिए थी लेकिन हाल ही में सरकार ने इस राहत को 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है। यह नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी एक अप्रैल 2024 से ही लागू हो जाएगा।

12 सिलेंडर पर छूट

बता दें कि लाभार्थी वर्ग को एक साल में 12 रिफिल प्रोवाइड की जाती है। इसके तहत 300 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की सब्सिडी दी जाती है। सब्सिडी सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है। इस तरह, सामान्य ग्राहकों के मुकाबले उज्जवला लाभार्थियों को सिलेंडर 300 रुपये सस्ता मिलता है। बता दें कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार का कुल खर्च 12,000 करोड़ रुपये होगा।

2016 में शुरू हुई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

2016 में शुरू की गई, ग्रामीण और वंचित गरीब परिवारों को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने मई 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की। 1 मार्च, 2024 तक इस योजना के 10.27 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं। भारत अपनी एलपीजी आवश्यकता का लगभग 60 प्रतिशत आयात करता है। उज्ज्वला योजना लाभार्थियों के उपभोक्ताओं की औसत एलपीजी खपत 2019-20 में 3.01 रिफिल से 29% बढ़कर 2023-24 के लिए आनुपातिक रूप से 3.87 रिफिल हो गई है।

8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती की थी। इस छूट के साथ अब देश की राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर 803 रुपये में उपलब्ध है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com  

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment