LPG Cylinder Latest Price: खुशखबरी! फिर एक बार सस्ता हो गया एलपीजी सिलेंडर, जानें कीमत

By
On:

LPG Cylinder Latest Price: लंबे समय से इस बात की चर्चा हो रही थी कि 1 जून से LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है। ऐसा ही कुछ आज हुआ है, जहां ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर्स की कीमतों में बदलाव किया है।

1 जून 2024 यानी शनिवार से देशभर में कमर्शियल सिलेंडर (Commercial LPG) की कीमतों को कम कर दिया गया है। 19 किलोग्राम के इस LPG सिलेंडर की कीमत में 69.50 रुपये की कटौती की गई है और ये नई कीमतों तुरंत लागू कर दी गई हैं।

इतनी घटी कीमतें

आपको बता दें OMCs ने 19kg वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती (LPG Price Decrease) की है। इसमें 69।50 की कटौती हो गई है।

हालांकि कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दामों में किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं किया है। दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (Delhi LPG Price) अब 1745.50 रुपये से कम होकर 1676 रुपये का मिलेगा। इसके अलावा कोलकाता में 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर 1859 रुपये की जगह 1787 रुपये का मिलेगा। मुंबई में Commercial LPG Cylinder 1698.50 रुपये का बिक रहा था, जो अब 1629 रुपये का कर दिया गया है।

घरेलू सिलेंडर की कीमत में फिर बदलाव नहीं (LPG Cylinder Latest Price)

गौरतलब है कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का उपयोग होटल या रेस्तरां पर व्यावसायिक इस्तेमाल में होता है। ऐसे में इसकी कीमत घटने से बाहर खाना-पीना सस्ता हो सकता है। वहीं दूसरी ओर घरों की रसोई में यूज होने वाले 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इस बार भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment