Low Price Washing Machine in India: सैमसंग अपने प्रोडक्ट और गुड सर्विस के लिए जाना जाता है। सैमसंग ने हाल ही में वाशिंग मशीन में एक नई रेंज लांच की है। यह वॉशिंग मशीन आधुनिक तकनीकों से लैस होने के साथ-साथ अन्य कंपनियों की तुलना में काफी सस्ती है। इसके साथ ही कंपनी इसे 3 हजार रुपए कम में खरीदने का मौका भी दे रही है। आइए जानते हैं इस मशीन और ऑफर के बारे में…
बिजली भी बचाती है यह मशीन
सैमसंग की इस सेमी-ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन में हेक्सा स्टॉर्म पल्सेटर, मैजिक फिल्टर, मैजिक मिक्सर, ऑटो रीस्टार्ट, एयर टर्बो ड्राईिंग सिस्टम और रैट प्रोटेक्शन जैसे नए फीचर्स है। इसमें दो वैरिएंट है। एक 8.5 किग्रा और दूसरी 7.5 किग्रा लोड के साथ आती है। इसमें कंपनी ने चार कलर्स-डार्क ग्रे, ग्रे, ब्लू और रेड में उपलब्ध होंगे। कंपनी के मुताबिक इस मशीन में हेक्सा स्टॉर्म पल्सेटर अपने छह ब्लेड के साथ एक शक्तिशाली और मल्टी-डायरेक्शल वाटर फ्लो बनाता है जो कपड़े को नुकसान से बचाने के साथ-साथ कपड़ों को अच्छी तरह से धोता है। साथ ही मशीन को बिजली बचाने की तकनीक के चलते 5 स्टार रेटिंग भी दी गई है।
- यह भी पढ़े : कुदरत का चमत्कार, यहां 4 महीने नहीं डूबता सूरज, रात-दिन रहती है चकाचौंध करने वाली रोशनी
मिल रहे इतने सारे फीचर्स
इस सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन में कई नए फीचर कंपनी दे रही है। मशीन में लाइन अप मैजिक मिक्सर है, जो डिटर्जेंट को पूरी तरह से घोल देती है, साथ ही कपड़े पर कोई गंदा अवशेष भी नहीं छोड़ती है। इसमें मौजूद मैजिक फिल्टर कपड़ों पर धब्बे नहीं बनने देता है। साथ ही यह काफी मजबूत है। जो सालों साल तक चलेगी। कंपनी ने इसमें कपडे़ सुखाने के लिए पावरफुल एयर टर्बो ड्रायिंग सिस्टम भी दिया है।
सैमसंग इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मोहनदीप सिंह ने कहा “सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन खरीदते समय, उपभोक्ता तीन प्रमुख चीजों की तलाश करते हैं – पावरफुल स्टेन रिमूवल के साथ-साथ, एनर्जी एफिशियंट और वॉशिंग मशीन का लुक्स। हमारा नया लाइन-अप इन सभी जरूरतों को हेक्सा स्ट्रॉम पल्सेटर, मैजिक फिल्टर और मैजिक मिक्सर जैसे नए फीचर्स के साथ पूरा करता है। नई लाइन-अप बेहतर डिजाइन के साथ नए कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध है। हमें विश्वास है कि देशभर के उपभोक्ताओं द्वारा नई रेंज की सराहना की जाएगी और लॉन्ड्री को उनके लिए एक मजेदार घरेलू काम बना देगा।”
- यह भी पढ़े : Home Loan vs Property Against Loan: प्रॉपर्टी या होम लोन क्या है बेहतर, यहां देखें अपने हर सवाल का जवाब
यहां जाने कीमत, ऑफर और कितनी मिलेगी वारंटी
नई लाइन-अप का 7.5 किलोग्राम वेरिएंट 15,800 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। वहीं 8.5 किलोग्राम वेरिएंट 17,700 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। इस वेरिएंट को खरीदते समय, उपभोक्ता 3000 रुपये तक अतिरिक्त 5% कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। नई रेंज सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप, अमेजन और फ्लिपकार्ट और सभी प्रमुख रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगी। कंपनी का कहना है कि उपभोक्ता को मोटर पर 5 साल की वारंटी और 2 साल की कॉम्प्रीहेंसिव प्रोडक्ट वारंटी मिलेगी।