MOTHERS DAY : मां तो वाकई मां होती है! चाहे वह इंसान की हो या फिर किसी प्राणी की। आज मदर्स डे पर यूं तो हम सभी ने कई तस्वीरें देखीं पर मां की ममता और दुलार का यह दृश्य आपको वास्तव में न केवल भावुक कर देगा बल्कि मंत्र मुग्ध भी कर देगा।
यह जीवंत तस्वीर है मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढई की। यहां 44 डिग्री तापमान में वन्य प्राणी तेज गर्मी से बेहाल हैं। इस बीच एक मादा भालू अपने बच्चों को पानी पिलाने पीठ पर बैठा कर पानी के कुंड की ओर जाती दिखाई दी। बच्चे अठखेलियां करते कभी पीठ से नीचे कूद जाते तो कभी मां की पीठ पर चढ़ जाते।
मां अपने बच्चों को सधे कदमों से पीठ पर लिए पानी कुंड तक पहुंची, बच्चों को पानी पिलाया, उसके बाद अपनी प्यास बुझाई। पानी पीकर बच्चे फिर मां की पीठ पर सवार हो गए और जंगल की ओर मादा भालू रवाना हो गई।
खौफनाक: निर्दयी मां ने खूंखार भालू के सामने फेंक दी मासूम बेटी
इस दुर्लभ नजारे को एसडीओपी (सोहागपुर) मदन मोहन समर ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया है। वे कवि हृदय हैं और बेहद भावुक और संवेदनशील भी। खुद के द्वारा अपने मोबाइल में कैद किए इस दृश्य को उन्होंने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया है। देखें वीडियो…👇