Loksabha Chunav 2024 : बैतूल। लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो चुकी है। कार्यालय के भीतरी परिसर में अभ्यार्थियों को नामांकन फार्म उपलब्ध कराए जाने के लिए कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों की अलग से नियुक्ति की गई है।
यह पूरी नामांकन प्रक्रिया 8 अप्रैल तक संचालित होगी। इसके मद्देनजर कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। परिसर के अंदर और बाहर लगभग आधा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इनकी कलेक्ट्रेट परिसर में आने-जाने वालों पर पैनी नजर रहेगी।
खास बात यह है कि मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है। इसकी कमान टेक्निकल स्टाफ संभाल रहा है। ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को तेज धूप से बचाने के लिए पंडाल भी लगाया गया है। अगले 12 दिनों तक पुलिस की कड़ी निगरानी में नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी।
एसडीओपी को सौंपी गई कमान (Loksabha Chunav 2024)
नामांकन प्रक्रिया के दौरान कोई अप्रिय स्थिति का सामना ना करना पड़े, इसके लिए पुख्ता इंतजाम के साथ कलेक्ट्रेट के चारों तरफ सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। एसपी निश्चल झारिया के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट परिसर सुरक्षा की कमान एसडीओपी शालिनी परस्ते को सौंपी हैं।
इनके नेतृत्व में 4 टीआई 6 एसआई सहित 50 पुलिसकर्मी कलक्ट्रेट परिसर के आसपास तैनात किए हैं। कलेक्ट्रेट मुख्य प्रवेश द्वार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, ताकि कोई परिंदा भी पर न मार सके।
- यह भी पढ़ें : How to change Name in Voter ID: वोटर आईडी कार्ड में अपने मोबाइल से कर सकते सुधार, यह रही प्रक्रिया
दो भागों में बंटा कलेक्ट्रेट परिसर (Loksabha Chunav 2024)
सुरक्षा की दृष्टि से कलेक्ट्रेट परिसर को दो भागों में बांटा गया है। एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि, कलेक्ट्रेट के दोनों गेटों के बीच में बैरिकेड लगाकर परिसर को दो हिस्सों में बांटा गया है। मीडिया सेंटर के सामने वाले गेट को आम नागरिकों के लिए बंद कर दिया गया है।
इस गेट से सिर्फ नामांकन फार्म लेने वाले अभ्यर्थियों और कलेक्ट्रेट के उन कर्मचारियों को ही एंट्री दी जाएगी, जिनकी निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगाई गई है और जिनके पास अधिकृत परिचय पत्र उपलब्ध होगा।
- यह भी पढ़ें : Indian Mythology : यह हैं भारत के 8 पौराणिक दिव्य और विलक्षण बालक, कम उम्र में ही कर दिए बड़े-बड़े चमत्कार
इसके अलावा नामांकन फार्म जमा करने वाले अभ्यर्थियों को भी इसी गेट से एंट्री दी जाएगी जो सीधे कलेक्ट्रेट के पहले गेट से होते हुए नामांकन फार्म जमा किये जाने वाले कक्ष तक पहुंच जाएंगे। कोई अवांछित व्यक्ति हथियार आदि लेकर परिसर में प्रवेश ना कर पाए इसके लिए गेट पर मेटल डिटेक्टर भी लगाया गया है जिन्हें टेक्निकल स्टाफ ऑपरेट करेगा।
एमएलबी गेट से आम लोगों को प्रवेश (Loksabha Chunav 2024)
निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर आम जनता को जरूरी कार्यों से कलेक्ट्रेट आने जाने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए एमएलबी स्कूल के बाजू वाले गेट पर व्यवस्था बनाई गई है। एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि आम जनता के प्रवेश के लिए अलग से व्यवस्था बनाई गई है।
एमएलबी स्कूल के बाजू वाला गेट आम जन के लिए खोल दिया गया है लेकिन यहां पर्याप्त पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। आमजन इस गेट से प्रवेश कर सीधे जिला पंचायत की ओर बने हुए कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार से कलेक्ट्रेट कार्यालय के अंदर एंट्री कर सकते हैं।
कलेक्ट्रेट के अंदर कलेक्ट्रेट कोर्ट में नामांकन जमा किये जाने की व्यवस्था की गई है। लेकिन इस तरफ आम जनों की आवाजाही पूर्णत: प्रतिबंधित की गई है। लोग कलेक्टर कोर्ट की तरफ ना जा सके इसके लिए भी बेरिकेड लगा कर रास्ता बंद किया गया है।
पांच नामांकन पत्र लिए गए (Loksabha Chunav 2024)
नामांकन के प्रथम दिन 5 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र प्राप्त किए गए। इनमें बहुजन मुक्ति पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के लिए नामांकन पत्र प्राप्त किए गए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद ने बताया कि 28 मार्च से प्रारंभ नामांकन प्रक्रिया आगामी 4 अप्रैल तक प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगी।
- यह भी पढ़ें : Urvashi Rautela Royal Look : उर्वशी रौतेला ने फिर दिखाया अपना शाही लुक, सवा करोड़ का ड्रेस पहन कर पहुंची इफ्तार पार्टी में
इसके अलावा 29 मार्च गुड फ्रायडे, 31 मार्च दिन रविवार तथा 1 अप्रैल को निगोशिऐवल इन्सुमेंट के तहत अवकाश के चलते नामांकन पत्र नहीं भरे जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की 5 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से संवीक्षा की जाएगी।
नाम वापसी की तिथि 8 अप्रैल अपराह्न् 3 बजे तक निर्धारित की गई है। प्रतीक आवंटन 8 अप्रैल को दोपहर 3 बजे के पश्चात किया जाएगा। इसके बाद 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा।
- यह भी पढ़ें : Sharabi Teacher ka video: नशेड़ी टीचर पर स्कूल के बच्चों ने बरसाएं जूते-चप्पल, गिरते-पड़ते भागते आया नजर, देखें वीडियो
मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश (Loksabha Chunav 2024)
राज्य शासन द्वारा निगोशिऐवल इन्स्ट्रूमेंटस एक्ट के तहत लोकसभा निर्वाचन के अनुक्रम में 26 अप्रैल 2024 को बैतूल संसदीय क्षेत्र में मतदान दिवस पर शासकीय अवकाश घोषित किया गया है।
इस संबंध में जारी आदेशानुसार 4 चरणों में मतदान किया जाना है। 19 अप्रैल 2024, 26 अप्रैल 2024, 7 मई 2024 एवं 13 मई 2024 को मतदान दिवस के दिन संबंधित क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश तथा सामान्य अवकाश रहेगा।
- यह भी पढ़ें : Fasal Ka Beemari Se Bachav : आम और अमरूद के सूख रहे हो पेड़ तो उठाएं यह कदम, जरुर मिलेगा लाभ
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇