Loksabha Chunav 2024 : कलेक्टर-एसपी ने किया धार बैरियर का औचक निरीक्षक, यह कहते ही सख्त हुई व्यवस्था

Loksabha Chunav 2024 : बैतूल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि नाकाबंदी ऐसी होना चाहिए कि कोई भी वाहन अथवा व्यक्ति आपकी निगाहों से बचकर नहीं निकल पाए। उन्होंने कहा संदिग्ध को छोड़ना नहीं, शरीफ को छेड़ना नहीं।

लोकसभा निर्वाचन 2024 के अनुक्रम में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के साथ शुक्रवार को घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान बैतूल-नर्मदापुरम अंतर जिला सीमा पर स्थित धार नाके पर सुरक्षा व्यवस्था, कैमरा, वाहन इंद्राज रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया।

Loksabha Chunav 2024 : कलेक्टर-एसपी ने किया धार बैरियर का औचक निरीक्षक, यह कहते ही सख्त हुई व्यवस्था
Loksabha Chunav 2024 : कलेक्टर-एसपी ने किया धार बैरियर का औचक निरीक्षक, यह कहते ही सख्त हुई व्यवस्था

वितरण सामग्री स्थल का निरीक्षण (Loksabha Chunav 2024)

निरीक्षण के दौरान निर्वाचन वितरण सामग्री स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मतदान सामग्री का वितरण अत्यधिक सावधानी पूर्वक किया जाएं। किसी भी प्रकार की लापरवाही होने से मतदान केन्द्र पर मतदान सामग्री कम नहीं होनी चाहिए।

मिडिल स्कूल शाहपुर भी पहुंचे (Loksabha Chunav 2024)

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक शासकीय माध्यमिक शाला शाहपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 25 पर पहुंचे। निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान प्रक्रिया के अंतर्गत मतदान केन्द्र पर आम जनता के लिए विवरण पट्टिका का निरीक्षण किया।

Loksabha Chunav 2024 : कलेक्टर-एसपी ने किया धार बैरियर का औचक निरीक्षक, यह कहते ही सख्त हुई व्यवस्था
Loksabha Chunav 2024 : कलेक्टर-एसपी ने किया धार बैरियर का औचक निरीक्षक, यह कहते ही सख्त हुई व्यवस्था

इन बिंदुओं पर किया निरीक्षण (Loksabha Chunav 2024)

यहां उन्होंने मतदान केन्द्र का नाम, केन्द्र का क्रमांक, पुरूष एवं महिला मतदाताओं की संख्या, मतदान का दिनांक, मतदान का समय, बीएलओ का नाम आदि के उल्लेख का निरीक्षण किया। एसडीएम श्री अभिजीत सिंह द्वारा मतदान स्थलों का क्रमबद्ध निरीक्षण कराया गया।

चार-चार टीमों का किया गठन (Loksabha Chunav 2024)

जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र में एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वायड टीम) और एसएसटी (स्टेटिक सर्विलेंस टीम) की चार-चार टीमें गठित की गई है, जो आचार संहिता में प्रतिबंधित सामग्री जैसे नकदी, सोना, चांदी, मादक पदार्थ, शराब, हथियार के परिवहन को रोकने के लिए पूरी तरह सक्रिय है।

जिले में 26 को होगा मतदान (Loksabha Chunav 2024)

उल्लेखनीय है कि बैतूल जिले में 26 अप्रैल को मतदान होना है। 28 मार्च से 4 अप्रैल 2024 तक नॉमिनेशन की कार्रवाई प्रारंभ हो चुकी है। नॉमिनेशन के प्रथम दिन 5 दलों के अभ्यर्थियों ने नॉमिनेशन प्रपत्र वितरित किए गए।

मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ होने की स्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक निर्वाचन व्यवस्थाओं और कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों का सघन निरीक्षण कर रहे हैं।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com  

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment