Lok Sabha Elections 2024 : अमेठी की सीट पर सस्पेंस खत्म, अमेठी से केएल शर्मा आज भरेंगे नामांकन

By
On:

Lok Sabha Elections 2024: तमाम हलचलों के बाद कांग्रेस ने शुकवार को सर्वाधिक हाईप्रोफाइल संसदीय सीट रायबरेली से पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और अमेठी से किशोरीलाल शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आज यहां बताया कि राहुल गांधी रायबरेली और किशोरी लाल शर्मा अमेठी से चुनाव लड़ेंगे। इसी के साथ ही रायबरेली और अमेठी सीट पर कांग्रेस की उम्मीदवारी को लेकर अटकलों पर विराम लग गया। भाजपा ने स्मृति ईरानी को अमेठी से फिर से चुनाव मैदान में उतारा है , वहीं रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

https://twitter.com/ANI/status/1786218866609455615?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1786218866609455615%7Ctwgr%5Ec6db847311e9e4b239f55899c6715ca1abebf853%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fup.punjabkesari.in%2Futtar-pradesh%2Fnews%2Frahul-gandhi-got-ticket-from-rae-bareli-and-kishori-lal-sharma-from-amethi-1975065

पार्टी ने एक बयान में बताया कि गांधी परिवार के करीबी माने जाने किशोरी लाल शर्मा को अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है। शर्मा वह प्रमुख व्यक्ति हैं, जिन्होंने गांधी परिवार की गैर-मौजूदगी में दोनों प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों का काम-काज संभाला। दोनों उम्मीदवार शुक्रवार को अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इन दोनों सीट पर सात चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत 20 मई को मतदान होगा, जिसके लिए नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन शुक्रवार यानी आज है।

अमेठी और गांधी परिवार के बीच रिश्ता बेहद मजबूत है और यह रिश्ता हमेशा ऐसे ही रहेगा: कांग्रेस नेता दीपक सिंह

https://twitter.com/ANI/status/1786218471149457779?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1786218471149457779%7Ctwgr%5Ec6db847311e9e4b239f55899c6715ca1abebf853%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fup.punjabkesari.in%2Futtar-pradesh%2Fnews%2Frahul-gandhi-got-ticket-from-rae-bareli-and-kishori-lal-sharma-from-amethi-1975065

आगामी चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची की आधिकारिक घोषणा के बाद कांग्रेस नेता और अमेठी से उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा की पहली प्रतिक्रिया

https://twitter.com/ANI/status/1786222041898815832?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1786222041898815832%7Ctwgr%5Ec6db847311e9e4b239f55899c6715ca1abebf853%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fup.punjabkesari.in%2Futtar-pradesh%2Fnews%2Frahul-gandhi-got-ticket-from-rae-bareli-and-kishori-lal-sharma-from-amethi-1975065

अमेठी, उत्तर प्रदेश: अमेठी लोकसभा सीट से केएल शर्मा की उम्मीदवारी पर कांग्रेस कार्यकर्ता शुभम सिंह कहते हैं कि दीदी’ और ‘भैया’ ने जो भी निर्देश दिए हैं, वे बहुत अच्छे हैं। हम आलाकमान के फैसले का पालन करने के लिए हमेशा तैयार हैं… ‘दीदी’ और ‘भैया’ से थोड़ी बहुत (उम्मीद) थी, लेकिन हम लोगों को समझाने की कोशिश करेंगे…”

https://twitter.com/ANI/status/1786231735841132716?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1786231735841132716%7Ctwgr%5Ec6db847311e9e4b239f55899c6715ca1abebf853%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fup.punjabkesari.in%2Futtar-pradesh%2Fnews%2Frahul-gandhi-got-ticket-from-rae-bareli-and-kishori-lal-sharma-from-amethi-1975065

 

रायबरेली, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदीप सेंगर का कहना है, “हमारे नेता हवाईअड्डे पर आने वाले हैं और हम उन्हें लेने के लिए यहां हैं। नामांकन दोनों स्थानों (अमेठी और रायबरेली) पर किया जाएगा। सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आलाकमान ने जो फैसला लिया है, वो हमें मंजूर है… ठीक है, नेतृत्व ने कुछ सोच-विचार कर फैसला लिया होगा… जनता तैयार है और कांग्रेस जीतेगी… हम रोड शो शुरू करेंगे हमारी पार्टी कार्यालय से नामांकन दाखिल करेंगे…लोग उत्साहित हैं बिना किसी उत्साह के कैसे काम होगा…”

https://twitter.com/ANI/status/1786238666198622356?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1786238666198622356%7Ctwgr%5Ec6db847311e9e4b239f55899c6715ca1abebf853%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fup.punjabkesari.in%2Futtar-pradesh%2Fnews%2Frahul-gandhi-got-ticket-from-rae-bareli-and-kishori-lal-sharma-from-amethi-1975065

 

अमेठी, उत्तर प्रदेश: अमेठी लोकसभा सीट से केएल शर्मा की उम्मीदवारी पर कांग्रेस कार्यकर्ता योगेन्द्र मिश्रा कहते हैं, “कोई निराशा नहीं है. हम यहां से जरूर जीतेंगे. केएल शर्मा भी अब (गांधी) परिवार का हिस्सा हैं. उन्होंने 30-35 साल तक अमेठी में गांधी परिवार के लिए काम किया… कार्यकर्ताओं में कोई नाराजगी नहीं है… केएल शर्मा के नामांकन के लिए गांधी परिवार आ रहा है, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे यहां रहेंगे…’

रायबरेली, उत्तर प्रदेश: आज नामांकन दाखिल करने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रोड शो की तैयारी चल रही है। पार्टी ने रायबरेली से लोकसभा उम्मीदवार के रूप में राहुल गांधी के नाम की घोषणा की.

सोनिया गांधी ने वर्ष 2004 से 2024 तक रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया
आपको बता दें कि सोनिया गांधी ने वर्ष 2004 से 2024 तक रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। हालांकि वह अब राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो गई हैं। रायबरेली राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी का पारंपरिक निर्वाचन क्षेत्र रहा है। अमेठी और रायबरेली गांधी-नेहरू परिवार के पारंपरिक क्षेत्र माने जाते हैं क्योंकि इस परिवार के सदस्यों ने कई दशकों तक इन सीट का प्रतिनिधित्व किया है। हालांकि, कांग्रेस पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश में इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की गुरुवार तक कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं की गई थी।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment