Lok Sabha Chunav MP : भोपाल। कर्मचारी संगठनों से अक्सर यह आरोप हम सुनते रहते हैं कि चुनाव के सालों बाद भी चुनाव ड्यूटी का मानदेय नहीं मिला है। इन सबके विपरीत मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में एक नई पहल की गई है। यहां चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के खाते में उनके लौटने से पहले ही मानदेय पहुंच गया।
तीसरे चरण का लोकसभा चुनाव संपन्न करने के लिए सीहोर जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों बुधनी, इछावर और सीहोर में 4 हजार 500 से अधिक अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
- Read Also : Liver Me Shift Hua Dimag: OMG! ये कब हुआ, ‘लिवर में शिफ्ट हुआ दिमाग’ वीडियो देखकर उड़ जाएंगे आपके होश
इस चुनाव में सबसे खास बात यह रही कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देश पर मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों को मानदेय 45 लाख रूपये का भुगतान चुनाव संपन्न कराकर वापस आने से पहले ही उनके खाते में कर दिया गया।
- Read Also : Wrong UPI Payment: यूपीआई पेमेंट करते समय गलती से कहीं और हो गया ट्रांसफर? इस ट्रिक से वापस आ जाएंगे पैसे
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने इस अभिनव प्रयोग की सराहना की है। मतदान संपन्न कराकर मतदान दल वापस पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर मतदान सामग्री जमा करने पहुंचने पर अनेक अधिकारी-कर्मचारियों ने बताया कि उनके मोबाइल पर मानदेय की राशि पहुंचने के एसएमएस प्राप्त हो गए हैं।
- Read Also : Emotional Viral video : 75 साल के बुजुर्ग का यह वीडियो देखकर आपका भी दिल रो उठेगा, देखें वायरल वीडियो
श्रीमती प्रतिमा सिंह ठाकुर, राजेश कुमार, अशोक पवार, एमएल उइके सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारियों ने बताया कि पहली बार इस तरह मतदान समाप्ति के पहले उनके मानदेय का भुगतान मिला है। यह सराहनीय है। इसके लिए उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी तथा निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया है।